Friday , December 26 2025 4:27 PM
Home / News / भारत में हिंदू आबादी घटी और मुस्लिम बढ़े… पाकिस्तान में बचे हैं सिर्फ छह जैन, जानिए दूसरे अल्पसंख्यकों का हाल

भारत में हिंदू आबादी घटी और मुस्लिम बढ़े… पाकिस्तान में बचे हैं सिर्फ छह जैन, जानिए दूसरे अल्पसंख्यकों का हाल


प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं बहुसंख्यक हिंदुओं की जनसंख्या में कमी आई है। इसके उलट पड़ोसी देश पाकिस्तान में बहुसंख्यकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या के बारे में साल 2022 में सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस की रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया कि देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22,10,566 लोग रहते हैं। ये पाकिस्तान की कुल आबादी का 1.18 प्रतिशत है। पाकिस्तान की कुल पंजीकृत आबादी 18,68,90,601 है। पंजीकृत लोगों की संख्या में से 18,25,92,000 मुस्लिम हैं। राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) से एकत्र आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की कुल आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यक पांच प्रतिशत से भी कम हैं, जिसमें हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।
एनएडीआरए से कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यकों के आधार पर डेटा एकत्र करने वाली रिपोर्ट में 17 अलग-अलग धर्म के मानने वाले लोगों की पहचान की गई। 17 धर्मों में विश्वास रखने वालों के अलावा देश में नास्तिकों की कुल संख्या 1,400 है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजीकृत हिंदुओं की संख्या 22,10,566 है, इसके बाद ईसाई 18,73,348, अहमदी 1,88,340, सिख 74,130, भेस 14,537 और 3,917 पारसी हैं। रिपोर्ट में 11 ऐसे अल्पसंख्यक समुदायों की भी पहचान की गई है, जिनकी संख्या 2,000 से कम है।