
‘कान फिल्म फेस्टिवल 2024’ में कियारा आडवाणी, ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी और कई भारतीय सेलेब्स जल्द ही अपनी चमक बिखेरने वाले हैं। ये सेलेब्स कान 2024 में रेड कार्पेट पर जल्द ही चलते नजर आएंगे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी पहले ही रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं। अब बारी है ‘शार्क टैंक इंडिया’ की जज नमिता थापर की। कान 2024 के दूसरे दिन, उन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ-स्टारर ‘फ्यूरियोसा ए मैड मैक्स सागा’ के प्रीमियर में हिस्सा लिया और नमिता का लुक भी वायरल हो गया है। वो ‘शार्क टैंक’ से ‘कान’ में जाने वाली दूसरी जज हैं। इससे पहले, अमन गुप्ता ने पत्नी के साथ शिरकत की थी। आइए दिखाते हैं नमिता की फोटोज।
बुधवार को, Namita Thapar ने लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल की बनाई गई लेग स्लिट और लंबी ट्रेन के साथ मिंट ग्रीन गाउन पहने हुए ‘कान’ में वॉक किया। उन्होंने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। ‘कान रेड कार्पेट’ पर चलने से पहले नमिता ने ‘ब्रूट इंडिया’ से भी बात की। उनकी फोटोज देखकर लोग उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से कर रहे हैं। नमिता उन्हें बहुत हद तक प्रियंका जैसी ही लग रही हैं।
Home / Entertainment / Cannes में पहुंचीं ‘शार्क टैंक’ की जज नमिता थापर, प्रियंका चोपड़ा से हो रही तुलना, लोग बोले- ब्यूटी विद ब्रेन्स
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website