
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड लाइन पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तानी सेना और तालिबान के लड़ाके एक दूसरे पर गोलियां बरसा रहे हैं। खास बात है कि अफगानिस्तान की ओर से तालिबान को टीटीपी आतंकी मदद कर रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को परोक्ष रूप से तालिबान बलों के बीच सीमा संघर्ष को स्वीकार करते हुए कहा, कि देश अपनी सुरक्षा और संप्रभुता के लिए किसी भी खतरे से बचने के लिए तैयार है। पाकिस्तानी विदेश विभाग की टिप्पणी दिखाती है कि डूरंड लाइन पर तनाव अनुमान से ज्यादा है।
पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान और अफगान तालिबान बलों के बीच छिटपुट झड़पों की खबर आई है। झड़प के कारण को लेकर किसी भी पक्ष ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि झड़प तब हुई जब अफगानिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी शुरू कर दी गई। दोनों तरफ लोग हताहत हुए लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने चुप्पी साधी हुई है। हालांकि विदेश विभाग ने हर तरह के खतरे से निपटने की बात कही है।
अफगानिस्तान को दी नसीहत – साप्ताहिक ब्रीफिंग में पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने बिना डिटेल दिए कहा, ‘हमारे सशस्त्र बल और हमारे सुरक्षा बल हमारी सुरक्षा को प्रभावित करने वाले या खतरे से क्षेत्र और पाकिस्तान के लोगों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान ने स्थिति को लेकर अपनी गहरी चिंताओं से अफगान अधिकारियों को अवगत कराया है। यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए नहीं किया जाए। इसके अलावा उसे उन आतंकियों पर एक्शन लेना चाहिए जो पाकिस्तान को धमकी देते हैं।’
आतंकियों पर कार्रवाई का आग्रह – बलूच ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है। उन्होंने कहा, ‘हम अफगानिस्तान से उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह करते हैं जो उसकी संप्रभुता और पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा है। पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि वह अपनी सुरक्षा और संप्रभुता के लिए किसी भी खतरे से अपनी रक्षा करेगा, जिसमें पाकिस्तान की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले आतंकी समूह भी शामिल हैं।’
Home / News / डूरंड लाइन पर गोलीबारी के बीच पाकिस्तान ने दी तालिबान को वॉर्निंग, अफगानिस्तान में आतंकियों को पनाह न देने को कहा, बढ़ा तनाव
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website