
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के नाम पर एक बदनुमा दाग लगता दिख रहा है। पिछले एक हफ्ते में उनसे मिलने वाले दो वैश्विक नेता हादसे का शिकार हुए हैं। पहले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ और बाद में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। उनका हेलीकॉप्टर अजरबैजान की यात्रा से लौटते समय क्रैश हो गया था। अभी तक क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रईसी अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ दोनों देशों के बीच बन रहे एक संयुक्त बांध का उद्घाटन करने गए थे। पिछले एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मौका है, जब इल्हाम अलीयेव से मिलने वाला कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने अलीयेव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के तीन दिन बाद उनको गोली मार दी गई थी।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अरास की सीमा नदी पर बने संयुक्त किज कलासी बांध के उद्घाटन समारोह में शामिल होने अजरबैजान गए थे। इस दौरान उन्होंने अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति रईसी ने इस परियोजना को विकास का प्रतीक और आपसी सहयोग का विस्तार करने के लिए दोनों देशों के दृढ़ संकल्प का संकेत बताया खा। उन्होंने यह भी कहा था कि अजरबैजान के साथ ईरान के संबंध “अटूट” हैं और पड़ोसीपन से परे हैं। रायसी ने आगे कहा था कि ईरान और अजरबैजान को अपने आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के अलावा, उन संगठनों के माध्यम से क्षेत्रीय और अतिरिक्त-क्षेत्रीय सहयोग को भी बढ़ावा देना चाहिए, जिनके दोनों पक्ष सदस्य हैं।
स्लोवाकिया के पीएम ने अलीयेव से की थी मुलाकात – स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको ने पिछले साल दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यूरोपीय संघ के बाहर पहली यात्रा के तौर पर अजरबैजान को चुना था। उन्होंने अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, “स्लोवाकिया अजरबैजान और यूरोपीय संघ के बीच एक पुल बनना चाहता है।” उन्होंने अलीयेव को स्लोवाकिया की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, “हम आपके देश की स्थिति के बारे में यूरोपीय संघ को वस्तुनिष्ठ जानकारी भी देना चाहते हैं।” अज़रबैजान के राष्ट्रपति ने कहा था कि यह यात्रा “स्लोवाकिया-अज़रबैजान संबंधों में एक नए अध्याय का प्रतिनिधित्व करती है” और उम्मीद है कि “संयुक्त पथ बहुत सफल होगा।”
Home / News / क्या पनौती बन गए हैं अजरबैजानी राष्ट्रपति? पहले स्लोवाक पीएम पर हमला, अब ईरानी राष्ट्रपति की मौत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website