
सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार को भीषण टर्बुलेंस का शिकार हो गई। इस दुर्लभ घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 30 घायल हुए हैं। टर्बुलेंस के दौरान लोग विमान में अपनी सीट से उछलकर छत से जा टकराए। बाद में विमान को आपात स्थिति में लैंड कराया गया।
बैंकॉक: हवाई जहाज में यात्रा करना एक रोमांचक और खूबसूरत अनुभव होता है, लेकिन मंगलवार को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में जो हुआ वो उसमें सवार यात्रियों के लिए जिंदगी भर न भूलने वाली घटना बन गया। फ्लाइट में अचानक आए टर्बुलेंस (हवा में तेज झटकों) ने पूरे विमान में उथल-पुथल मचा दी। इस बेहद दुर्लभ घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए। मरने वाले यात्री की पहचान ज्योफ किचन (73) के रूप में हुई है, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं। घटना के बाद विमान की बैंकॉक में आपात लैंडिंग कराई गई। विमान के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें पूरा केबिन टूटा फूटा दिख रहा है। फ्लाइट में सवार यात्रियों ने भयंकर टर्बुलेंस के दौरान गुजारे गए डरावने पलों को बयां किया है।
ब्रिटिश नागरिक एंड्रयू डेविस ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने पहले कुछ सेकंड में पाया कि जैसे कोई धमाका हुआ हो, लोग भयानक रूप से चीख रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं कॉफी में नहाया हुआ था। यह अविश्वसनीय रूप से खतरनाक टर्बुलेंस था।’ 28 वर्षीय छात्र जाफरान अजमीर ने रॉयटर्स को बताया, ‘हम जब तक खुद को तैयार करते अचानक तेज का झटका आया। चूंकि सीट बेल्ट पहनने का कोई संकेत नहीं था, ऐसे में सीट पर बैठे हुए लोग अचानक विमान की छत से जा टकराए।’ कुछ लोगों के सिर बैगेज केबिन से इतने तेज टकराए कि वे टूट गए। बैगेज केबिन का सामान नीचे गिरने लगा। कुछ लोग उन जगहों पर जा भिड़े जहां लाइट और मास्क लगे थे।
लगा आखिरी वक्त आ गया – टर्बुलेंस के आने के पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी, इसलिए लोग केबिन में टहल रहे थे। अचानक टर्बुलेंस आया तो लोग अचानक विमान के अंदर कलाबाजियां खाते हुए फर्श पर गिरे। कुछ यात्रियों ने तो इसे अपना आखिरी समय मान लिया और अपने घर वालों को आखिरी संदेश भेज दिया। विमान में सवार जोश ने अपनी मां एलिसर बार्कर को संदेश भेजा, ‘मैं आपको डराना नहीं चाहता, लेकिन मैं एक क्रेजी फ्लाइट में हूं। विमान आपातकाली लैंडिंग कर रहा हैं… मैं आप सबसे प्यार करता हूं।’ संदेश को पढ़ने के बाद दो घंटे तक उनकी मां डर के साये में रहीं।
छत से टकराकर फर्श पर गिरे – बार्कर ने बीबीसी को बताया कि एक मिनट पहले उनका बेटा सीटबेल्ट पहने हुए बैठा था और अगले ही मिनट वह दूसरे लोगों के साथ फर्श पर बेहोश पड़ा था। जोश को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उस समय उन्हें लगा कि अब वो मरने वाले हैं। एक अन्य यात्री ने कहा कि विमान के नीचे जाने से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का सिर छत से टकराया। कुछ लोग जो विमान में घूम रहे थे, वे हवा में कलाबाजियां खाने लगे। उन्होंने बताया कि ये अचानक हुआ। सब कुछ ठीक था और अचानक इतना तेज झटका आया कि मैं छत से जा लड़ा।
सिंगापुर के परिवहन मंत्री ची होंग टाट ने कहा कि सरकार यात्रियों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करेगी। फेसबुक पर एक बयान में उन्होंने कहा, ‘सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ321 में हुई घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है।’
सिंगापुर एयरलाइंस फ्लाइट में खतरनाक एयर टर्ब्यूलेंस जहाज के अंदर की Viral Video कंपा देगी
क्या होता है टर्बुलेंस?आम तौर पर टर्बुलेंस तब होता है जब विमान बादलों के बीच से उड़ान भरता है लेकिन कभी-कभी साफ हवा के दौरान भी टर्बुलेंस होता है जो जेट के मौसम रडार पर दिखाई नहीं देती है। एविएशन एक्सपर्ट जॉन स्ट्रिकलैंड ने बीबीसी को बताया कि अक्सर विमानों में गंभीर टर्बुलेंस महसूस किया जाता है लेकिन इससे चोट लगा दुर्लभ है। उन्होंने बताया कि विमान के क्रू को टर्बुलेंस के दौरान व्यवहार के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि एयरलाइंस पूरी उड़ान के दौरान सीटबेल्ट को ढीला करके बांधे रखने की सलाह देती हैं।
Home / News / मॉम लव यू… टर्बुलेंस में फंसी सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्रियों को जब लगा आ गई मौत, अपनों को भेजने लगे संदेश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website