पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन की चार दिवसीय यात्रा पर जाने को तैयार हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इसकी घोषणा की है। साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग के दौरान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा, ‘प्रधानमंत्री चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए बीजिंग जाने से पहले शीआन और चेंगदू शहरों का दौरा करेंगे।’ 4-8 जून तक यह यात्रा होगी। यानी यह दौरा ऐसे समय पर होगा जब भारत में चुनावों के परिणाम आ रहे होंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच लगातार होने वाली यात्राएँ ‘लोहे जैसी मजबूत दोस्ती’ का सबूत हैं। उन्होंने कहा, ‘बातचीत हर मौसम के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को उन्नत करने, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने, अंतरिक्ष, रक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार करने पर केंद्रित होगी।’ उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया बातचीत के दौरान अफगान अधिकारियों ने बीशम आतंकी हमले के व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपनी क्षमता पर विश्वास जताया।
जिनपिंग के साथ होगी मीटिंग – शहबाज शरीफ यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति के साथ मीटिंग करेंगे। विदेश विभाग ने कहा, ‘पीएम शहबाज की यात्रा के दौरान तेल, गैस और ऊर्जा का काम संभालने वाली कंपनियों के कॉर्पोरेट अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी।’ इसके अलावा कहा गया है कि पीएम शेनझेन में दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायियों, उद्यमियों और निवेशकों के साथ चीन-पाकिस्तान बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे। वह चीन में आर्थिक और कृषि क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे।
भारत के चुनावों पर होगी नजर – भारत में चुनाव हो और पाकिस्तान पर इसकी नजर न हो, ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन पाकिस्तान ही नहीं चीन समेत पूरी दुनिया की भारत के चुनावों पर नजर है। 4 जून को भारत के चुनावों के नतीजे आएंगे। संभव है कि शहबाज चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मीटिंग में अनौपचारिक रूप से इस पर बात करें। पाकिस्तान की नजर इसलिए भी चुनाव नतीजों पर है, क्योंकि यही तय करेगा कि भारत के साथ उसके रिश्ते कैसे होंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चुनाव परिणाम के बाद पाकिस्तान फिर से व्यापार शुरू करने पर विचार कर रहा है।
Home / News / चीन यात्रा पर जा रहे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, जिनपिंग के साथ देखेंगे भारत का चुनाव परिणाम, रिश्तों पर होगा असर