भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आए हैं। छह सप्ताह तक चले चुनाव के बाद आए परिणामों ने सभी को हैरान करके रख दिया। बीजेपी जो 2019 में अकेले पूर्ण बहुमत पा गई थी, वह इस बार काफी पीछे रह गई। हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें जीती हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रास्ता साफ दिख रहा है। 2014 के बाद पहली बार बीजेपी ने बहुमत खो दिया है। जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि अब उन्हें सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चलानी होगी।
पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन उनका गठबंधन ही 300 सीटें नहीं पार कर सका। बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की। चुनाव परिणामों को लेकर फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा, ‘चौंकाने वाले परिणाम से मोदी कमजोर स्थिति में आ जाएंगे, जहां से वह भारत के सामने आने वाली भारी आर्थिक चुनौतियों से निपट सकेंगे और दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी स्थिति सुरक्षित करने में मदद करने के लिए आवश्यक कठिन सुधार कर सकेंगे।’
मोदी को हुआ बड़ा नुकसान – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के राजनीतिक वैज्ञानिक रोनोजॉय सेन ने कहा, ‘मोदी ने अपनी अजेयता की आभा खो दी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पार्टी और उसके बाहर मोदी की स्थिति को नुकसान होगा। उसके गठबंधन के साथी भी कॉन्फिडेंस में हैं।’ नतीजों से पहले मोदी सरकार ने आत्मविश्वास दिखाया था। वहीं एग्जिट पोल में भी शानदार जीत की भविष्यवाणी की गई थी। हालांकि मोदी ने मंगलवार की रात नतीजों को लेकर चिंताओं को खारिज कर दिया। उन्होंने समर्थकों की भीड़ से कहा, ‘हमारे विरोधियों ने मिलकर भी उतनी सीटें नहीं जीतीं, जितनी अकेले बीजेपी ने जीती है। तीसरे कार्यकाल में कई बड़े फैसलों के साथ देश एक नया अध्याय लिखेगा।’
पाकिस्तानी अखबार ने उगला जहर – रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल बैंक और निवेशक जिन्होंने भारत पर चीन के विकल्प के रूप में बढ़ते उपभोक्ता बाजार के रूप में दांव लगाया है, वह लगातार नजर बनाए हुए हैं कि मोदी कितनी टिकाऊ गठबंधन सरकार बना सकते हैं। शुरुआती परिणामों ने भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा दिया। निफ्टी 50 इंडेक्स 6 फीसदी तक गिर गया। बीजेपी के बहुमत न आने से पाकिस्तान गदगद दिख रहा है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपने अखबार में हेडिंग लगाते हुए लिखा, ‘भारत ने नफरत को हरा दिया, मोदी मुस्लिम हितैषी सहयोगियों की दया पर।’
Home / News / मोदी अपनी चमक खो रहे… लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर क्या बोला विदेशी मीडिया, देखें