
सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। सऊदी सरकार ने कहा है कि हज यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। कई नए प्रयोग किए गए हैं और किसी को भी नियमों के उल्लंघन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
हज के लिए दुनियाभर से लाखों की संख्या में मुसलमान इस समय सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं। हज यात्रा के दौरान राजनीतिक नारेबाजी या संकेतात्मक प्रदर्शन के कुछ मामले भी सामने आए हैं। इस पर सऊदी अरब की सरकार ने नाराजगी जताई है। सऊदी सरकार की ओर से कहा गया है कि वार्षिक हज यात्रा एक धार्मिक आयोजन है ना कि राजनीतिक अभिव्यक्ति का मंच। ऐसे में यहां आए हाजी धार्मिक अनुष्ठान पर ही ध्यान दें। सऊदी सरकार की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है, जब दुनिया भर के मुसलमान गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान की निंदा कर रहे हैं। इसे देखते हुए सऊदी अरब ने हज को राजनीतिक विरोध के मंच की तरह इस्तेमाल करने के प्रति आगाह किया है।
मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब हज मंत्री तौफीक अल रबिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हज इबादत के लिए है ना कि राजनीतिक नारेबाजी करने की जगह। हज पर आए लोगों को इससे बचना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हज यात्रा इबादत, शांति और आध्यात्मिकता के उच्चतम स्तर का प्रतीक है। ऐसे में उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हज यात्रा राजनीतिक प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल ना हो।
बैनर पोस्टर लहराने पर लगाएंगे प्रतिबंध – सऊदी मिनिस्टर अल रबिया ने कहा कि हमने नियमों के उच्च स्तर पर पालन के लिए काम किया है। इस साल सऊदी सरकार हज यात्रा के दौरान राजनीतिक बैनर उठाने या नारे लगाने के किसी भी प्रयास पर प्रतिबंध लागू करने पर विचार कर रही है। इस साल के हज के लिए रेकॉर्ड संख्या में मुस्लिम सऊदी अरब पहंचे हैं। सऊदी सरकार ने बेहतर सुविधा देने की बात कहते हुए कई नियम बदले हैं, जिससे एक तरफ हाजियों को सुविधा तो होगी तो चूक होने पर मुश्किल का भी सामना करना पड़ सकता है।
Home / News / हज को राजनीति की जगह नहीं बनने दी जा सकती… सऊदी मंत्री ने हाजियों की दी चेतावनी, इजरायल वजह तो नहीं?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website