
पाकिस्तान में ईद-उल अजहा के मौके पर लाखों पशुओं की बलि दी गई। कुर्बानी दिए गए पशुओं में गाय, भैंस, बकरियां और ऊंट शामिल हैं। कुर्बानी दी गई कुल पशुओं की कीमत 500 अरब रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। सिर्फ इसका चमड़ा ही 85 अरब रुपए का माना जा रहा है।
पाकिस्तान में ईद उल अजहा से जुड़ी एक नई रिपोर्ट सामने आई है। बुधवार को पाकिस्तान टेनर्स एसोसिएशन ने एक बयान में खुलासा किया कि पूरे पाकिस्तान में 12 लाख से ज्यादा पशुओं की बलि दी गई। इनकी कीमत 500 अरब पाकिस्तानी रुपए है। एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य आगा सैयदैन के मुताबिक बलि देने वाले जानवरों में 290,000 गायें, 330,000 बकरियां, 385,000 भेड़ और 98000 ऊंट शामिल हैं। इसके अलावा 165000 भैसों की भी बलि दी गई।
बलि दिए गए जानवरों का कुल्य वित्तीय मूल 500 अरब रुपये से ज्यादा था। अनुमान के मुताबिक अकेले खाल की कीमत 85 अरब रुपये है। एसोसिएशन ने भीषण गर्मी और जलवायु परिवर्तन के कारण 40 फीसदी खाल के संभावित नुकसान के बारे में भी चिंता जताई है। आमतौर पर पाकिस्तान का चमड़ा उद्योग ईद उल अजहा के दौरान खाल की वार्षिक मांग का 20 फीसदी पूरा कर लेता है। हालांकि इस साल माना जा रहा है कि मौजूदा आपूर्ति 20 फीसदी से ज्यादा कम हो सकती है।
अहमदिया हुए गिरफ्तार – पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के कम से कम 36 सदस्यों को ईद-उल-अजहा पर जानवरों की कुर्बानी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। समुदाय के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अहमदिया समुदाय को देश में गैर-मुस्लिम घोषित किया गया है, जिसके मद्देनजर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। देश में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के पदाधिकारी आमिर महमूद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि समुदाय के कम से कम 36 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से अधिकतर पंजाब प्रांत से हैं।
पाकिस्तान सरकार की बड़ी अपील – पाकिस्तान के आर्थिक संकट के बीच ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया। सरकार ने लोगों को पक्षियों के विमान से टकराने से बचाने के लिए पशुओं के अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करने की अपील की। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने लोगों से अनुरोध किया कि वे हवाई अड्डों के आसपास के इलाकों में पशुओं के अवशेष न फेंकें, क्योंकि इससे पक्षियों के विमान से टकराने की संभावना बढ़ती है।
Home / News / गाय, बकरी, ऊंट… पाकिस्तान में बकरीद पर 12 लाख जानवर किए गए कुर्बान, 500 अरब रुपए के पशु काटे गए
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website