
अमेरिका के लिए आज के समय सबसे बड़ा टेंशन चीन बना हुआ है। चीन बाहर से अमेरिका को परेशान कर ही रहा है। लेकिन अब यह अमेरिका की अंदर से भी टेंशन बढ़ा रहा है। चीन पूरे अमेरिका में सैन्य प्रतिष्ठानों के करीब रणनीतिक रूप से कृषि भूमि खरीद रहा है। इस कारण संभावित जासूसी और घुसपैठ के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध की आशंका बढ़ गई है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में फ्लोरिडा से लेकर हवाई तक 19 ठिकानों की पहचान की गई है, जो चीनी संस्थानों की ओर से खरीदी गई जमीन के करीब है। चीन के लिए काम करने वाले जासूस इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन ठिकानों में कुछ सबसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बेस भी शामिल हैं। इसमें उत्तरी कैरोलिना के फेयेटविले में फोर्ट लिबर्टी, टेक्सास के किलेन में फोर्ट कैवाजोस, कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में मरीन कॉर्प्स बेस कैंप पेंडलटन और फ्लोरिडा के टांपा में मैकडिल वायु सेना बेस शामिल है। अमेरिकी वायु सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल रॉबर्ट एस. स्पाल्डिंग III ने कहा कि रणनीतिक स्थानों के करीबी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर खुफिया जानकारी इकट्ठा करने वाला बेस बनाया जा सकता है। इसके मालिक स्थानीय राजनीति को भी प्रभावित कर सकते हैं।
Home / News / अमेरिका में सेना के अड्डों के करीब चीन ने खरीदी जमीन, 19 आर्मी बेस पर जिनपिंग की नजर, सोते रह गए बाइडेन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website