
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के रहने वाला गोपीकृष्ण बीते साल ही अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे के साथ अमेरिका गया था। अमेरिका में वह अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था। गोपीकृष्ण अर्कांसस में एक सुपरमार्केट में काम करता था। उसकी मौत से परिवार में मातम छाया है।
अमेरिका के टेक्सास राज्य के एक दुकान में डकैती के दौरान 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दसारी गोपीकृष्ण के रूप में की गयी है। मृतक आंध्र प्रदेश के बापटला जिले का रहने वाला था। वह आठ महीने पहले ही अमेरिका आया था। यह घटना 21 जून को डलास के प्लीजेंट ग्रोव में एक दुकान पर हुई। रविवार को योग दिवस कार्यक्रम के लिए डलास में मौजूद महावाणिज्य दूत डी. सी. मंजूनाथ ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि यह घटना अर्कांसस में हुई गोलीबारी से संबंधित नहीं है, जैसा कि विभिन्न स्रोतों द्वारा पहले बताया गया था।
गोपीकृष्ण के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मंजूनाथ ने कहा कि हम टेक्सास के डलास के प्लीजेंट ग्रोव में डकैती के दौरान गोलीबारी की घटना में भारतीय नागरिक दसारी गोपीकृष्ण की मौत के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं और उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। भारतीय संगठनों के सहयोग से वाणिज्य दूतावास पोस्टमार्टम और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित स्थानीय औपचारिकताओं के बाद गोपीकृष्ण के शव को भारत वापस भेजने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
Home / News / अमेरिका में सुपरमार्केट में डकैती के दौरान भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या, आंध्र प्रदेश से गया था टेक्सास
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website