Thursday , January 15 2026 10:57 PM
Home / News / कनाडा से किनारा करने लगे भारतीय छात्र, स्टडी वीजा मांगने वालों की संख्या हुई आधी, विशेषज्ञों ने ट्रूडो को बताया जिम्‍मेदार

कनाडा से किनारा करने लगे भारतीय छात्र, स्टडी वीजा मांगने वालों की संख्या हुई आधी, विशेषज्ञों ने ट्रूडो को बताया जिम्‍मेदार


कनाडा जाने की चाह रखने वाले भारतीय छात्रों की संख्या तेजी से घटी है। इसकी बड़ी वजह कनाडा की ट्रूडो सरकार की ओर से हालिया समय में लगाए गए प्रतिबंध हैं। कनाडाई सरकार ने नियम बनाया है कि पोस्ट-ग्रेजुएशन करने वाले छात्र अब देश में पोस्ट-ग्रेजुएट वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। कनाडा के विदेशी छात्रों में भारतीयों की बड़ी संख्या हैं। भारतीयों में भी पंजाबी छात्रों के लिए कनाडा फेवरेट रहा है लेकिन चंडीगढ़ और पंजाब से बहुत आवेदक कनाडाई छात्र वीजा की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं कनाडा के स्टडी वीजा आवेदनों से जुड़े होर्डिंग और बिलबोर्ड भी पंजाब के शहरों से गायब हो रहे हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इमिग्रेशन एजेंट कनाडा के प्रति घटते आकर्षण की वजह कनाडा सरकार द्वारा वर्क परमिट पर लगाए गए प्रतिबंधों को देते हैं। चंडीगढ़ में रहने वाले गुरतेज संधू लंबे समय से इमिग्रेशन के मामे देख रहे हैं। उनका कहना है कि हालिया समय में नाटकीय बदलाव दिख रहे हैं। कनाडाई अध्ययन वीजा आवेदनों की संख्या घटकर आधी हो गई है। इसमें और भी गिरावट आना तय है क्योंकि अब पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को वर्क परमिट से भी वंचित किया जा रहा है।