Friday , November 22 2024 12:56 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मिशन रानीगंज’ के डायरेक्टर और टीम मेंबर्स का वासु भगनानी पर बकाया है 65 लाख, FWICE अध्यक्ष ने किया खुलासा

‘मिशन रानीगंज’ के डायरेक्टर और टीम मेंबर्स का वासु भगनानी पर बकाया है 65 लाख, FWICE अध्यक्ष ने किया खुलासा


मशहूर दिग्गज निर्माता वाशु भगनानी कथित तौर पर बकाया भुगतान न करने के कारण विवादों में फंस गए हैं। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाशु भगनानी पर क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपये बकाया है। वाशु भगनानी की कंपनी ने कहा है कि जुलाई के अंत तक बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
‘कुली नंबर 1’ (1995), ‘हीरो नंबर 1’ (1997) और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (1998) जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए मशहूर दिग्गज निर्माता वाशु भगनानी कथित तौर पर बकाया भुगतान न करने के कारण विवादों में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सहित उनकी हालिया प्रोडक्शन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भगनानी पर 250 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस बीच एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाशु भगनानी पर क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपये बकाया है।
28 जून को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने खुलासा किया कि वाशु भगनानी पर उनके साथ काम करने वाले क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपये से अधिक बकाया है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बीएन तिवारी ने कहा कि निर्माता पर तीन फिल्मों ‘मिशन रानीगंज’, ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के सेट पर काम करने वाले 250 से अधिक वर्कर्स का 31.78 लाख रुपये बकाया है।
डायरेक्टर ने वासू भगनानी के खिलाफ दर्ज की शिकायत – पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वासू भगनानी पर ‘मिशन रानीगंज’ के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई का भी 33.13 लाख रुपये बकाया है। 2023 में टीनू देसाई ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) में अपने बकाये का भुगतान न किए जाने के बारे में शिकायत दर्ज कराई। 19 मार्च, 2023 की अपनी शिकायत में ‘मिशन रानीगंज’ के निर्देशक ने दावा किया कि उन्होंने फरवरी 2022 से अक्टूबर 2023 तक अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म के लिए काम किया।