
हंट और डोनाल्ड्स दोनों ने 2024 में व्हाइट हाउस के लिए ट्रम्प की दावेदारी की वकालत की है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान हंट के हेलफायर पीएसी का एक विज्ञापन कई राज्यों में चलाया गया। इसमें बाइडन की भेदभावपूर्ण नीतियों और नस्लीय टिप्पणियों को उजागर किया गया।
यूएस प्रतिनिधि वेस्ले हंट (आर-टेक्सास) का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को उसके दुश्मनों से सुरक्षित रखने में बाइडन के मुकाबले ज्यादा सक्षम थे। उन्होंने ट्रंप के बारे में बात करते हुए याद किया कि कैसे उन्होंने तालिबान नेताओं के साथ कड़ी भाषा में बातचीत की थी। हंट ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की शर्तों के आधार पर वापसी चाहते थे। उस समय वे और तत्कालीन विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ तालिबान नेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने तालिबान नेताओं को खुली धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने एक भी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाया तो वह उनको पूरी तरह से खत्म कर डालेंगे। इससे मौजूद तमाम लोग स्तब्ध रह गए थे।
कोलोराडो पॉलिटिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हंट ने द सेज स्टील शो में बताया कि ट्रंप ने हमसे कहा कि तालिबान नेताओं से कहो कि उन्होंने एक भी अमेरिकी को छेड़ा तो हम उनको मार डालेंगे। उन्होंने अपनी जेब से तालिबान के नेता के घर की सैटेलाइट तस्वीर निकाली और उसे थमा दिया। इसके बाद वो उठकर कमरे से बाहर चले गए।
अफगानिस्तान में ट्रंप ने दिखाई थी ताकत – हंट ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान 18 महीनों तक अफगानिस्तान में किसी भी अमेरिकी की मौत नहीं हुई, ये उनकी ताकत थी। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व को ‘निष्क्रिय’ करार दिया है। इसी इंटरव्यू में प्रतिनिधि बायरन डोनाल्ड्स (आर-एफएल) ने कहा कि बाइडन के नेतृत्व में अमेरिका ने सात दूतावास खोए हैं। ऐसा अमेरिकी इतिहास में कभी नहीं हुआ। ऐसा इसलिए है क्योंकि विरोधी देश अमेरिका के ‘कमजोर’ नेतृत्व का फायदा उठा रहे हैं।
डोनाल्ड्स ने कहा कि अगर आप डरपोक हैं और धमकाने वाला जानता है कि वह इससे बच सकता है, तो यही होगा। डोनाल्ड्स ने अप्रैल 2023 में ट्रंप को अपना समर्थन दिया, जब 2022 के मध्यावधि चुनावों के बाद रिपब्लिकन प्राइमरी की दौड़ तेज हो रही थी। यह भी कहा जा रहा है कि वह ट्रंप की उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की सूची में भी शामिल हैं।
Home / News / अमेरिकी को हाथ भी लगाया तो तुम्हारा खात्मा कर देंगे… तालिबान को ट्रंप ने दी थी खुली धमकी, अफगानिस्तान से यूं हुई वापसी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website