Tuesday , October 14 2025 4:53 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मैं उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहूंगी जो मेरी असली क्षमता को सामने लाए’, जरीन ने इस ऑस्कर विनर मेकर का लिया नाम

‘मैं उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहूंगी जो मेरी असली क्षमता को सामने लाए’, जरीन ने इस ऑस्कर विनर मेकर का लिया नाम


बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह इंडस्ट्री में कुछ फिल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहती हैं, इसमें ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा का नाम भी शामिल हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि गुनीत मोंगा के काम में क्रिएटिविटी और सोशल मैसेज होता है।
जब जरीन से पूछा गया कि वह किस फिल्म मेकर के साथ काम करने की ख्वाहिश रखती है, तो उन्होंने झट से गुनीत मोंगा का नाम लिया। गुनीत मोंगा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘कहानी कहने के लिए गुनीत का पैशन वास्तव में प्रेरणादायक है। कहानियों को पर्दे पर उतारने की उनकी क्रिएटिविटी वाकई तारीफ के काबिल है।’
ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा की तारीफ में बोलीं जरीन – जरीन ने मोंगा को फिल्म मेकिंग की दुनिया में लीडिंग पर्सनैलिटी बताया। उन्होंने कहा, ‘चाहे वह कटहल हो, पगलैट हो, मसान हो, डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स हो या हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किल हो, उनका काम क्रिएटिविटी और समाज को प्रभावित करता है, जो उन्हें फिल्म मेकिंग की दुनिया की लीडर के तौर पर जगह बनाई है।’