Thursday , July 17 2025 6:11 AM
Home / News / ओमान कोस्ट के पास पलटा ऑयल टैंकर ‘Prestige Falcon’, चालक दल में शामिल 13 भारतीय लापता, जानें पूरा अपडेट

ओमान कोस्ट के पास पलटा ऑयल टैंकर ‘Prestige Falcon’, चालक दल में शामिल 13 भारतीय लापता, जानें पूरा अपडेट


ओमान के तट के पास सोमवार (15 जुलाई) पलटे कोमोरोस ध्वज वाले तेल टैंकर ‘प्रेस्टीज फाल्कन’ का पूरा चालक दल लापता है। चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। 13 भारतीयों समेत चालक दल की कोई खोज खबर न होने के संबंध में मंगलवार (16 जुलाई) को ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र (MSC) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट साझा किया।
ओमान के रक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित समुद्री सुरक्षा केंद्र ने ऑयल टैंकर के संबंध में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, जैसे कि जहाज स्थिर हुआ या नहीं, या तेल या तेल उत्पाद समुद्र में लीक हो रहे थे या नहीं। वहीं, न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, समुद्री सुरक्षा केंद्र ने बताया कि जहाज अब भी पानी में उल्टा डूबा हुआ है।
दुबई से यमन के पोर्ट सिटी अदन जा रहा था प्रेस्टीज फाल्कन – एक शिपिंग वेबसाइट मैरीन ट्रैफिक डॉट कॉम के अनुसार, जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाह से रवाना हुआ था और यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था। इसकी लोकेशन चार दिन पहले अपडेट की गई थी। प्रेस्टीज फाल्कन नामक यह जहाज (ऑयल प्रोडक्ट टैंकर) 2007 में बना था, जिसकी लंबाई 117 मीटर बताई जा रही है।
सीबीएस न्यूज और न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, एमएससी ने प्रेस्टीज फाल्कन के पलटने का कारण नहीं बताया है। एक्स पर एक पोस्ट में एमएससी ने कहा कि सोमवार को बंदरगाह शहर दुकम के पास रास मदरकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में टैंकर पलट गया। ओमान की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार देर रात बताया कि ओमानी अधिकारियों ने समुद्री अधिकारियों के साथ समन्वय करके घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान चलाया।