
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के यहां नौकर रहे शख्स की अकूत संपत्ति की चारों तरफ चर्चा है। जो शख्स कभी घर पर पानी पिलाने का काम किया करता था, आज उसके पास लगभग 3 अरब रुपये की संपत्ति है। पीएम शेख हसीना ने अब उसके खिलाफ एक्शन लिया है।
बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के मामले में जमकर किरकिरी के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक्शन लेने की बात कही है। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें शेख हसीना का पूर्व नौकर भी है, जिसने 3.4 करोड़ डॉलर (लगभग 2.84 अरब भारतीय रुपये) की दौलत जमा की है। यही नहीं, वह अब हेलीकॉप्टर से यात्रा करता है। बांग्लादेश की मीडिया में हसीना के इस नौकर की खूब चर्चा है। अन्य आरोपियों में एक पूर्व सेना प्रमुख, एक पूर्व पुलिस प्रमुख, वरिष्ठ कर अधिकारी और राज्य भर्ती अधिकारी शामिल हैं। हसीना ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एक पुरानी समस्या है। इन गड़बड़ियों को साफ किया जाना चाहिए। हम कदम उठा रहे हैं।
बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शेख हसीना ने जिस नौकर की बात की है, वो कभी उनके यहां निम्न स्तरीय कर्मचारी हुआ करता था। वह सभी के आने पर पानी लेकर जाया करता था। हसीना ने कहा, ‘वह व्यक्ति जो मेरे घर में चपरासी के रूप में काम करता था, अब उसके पास 400,00,00,000 टका ($34 मिलियन डॉलर) है। वह हेलीकॉप्टर के बिना नहीं चल सकता। उसने इतना पैसा कैसे कमाया? यह जानने के बाद मैंने तुरंत कार्रवाई की।”
एक बांग्लादेश को कमाने में लग जाएंगे 13000 साल – शेख हसीना के नौकर के पास जितनी संपत्ति मिली है, एक औसत बांग्लादेशी को इतना पैसा कमाने में 13,000 साल से ज़्यादा लग जाएंगे। विश्व बैंक के अनुसार, लगभग 17 करोड़ लोगों की आबादी वाले बांग्लादेश में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 2,529 डॉलर (2.11 लाख रुपये) है। हसीना ने नौकर की पहचान नहीं बताई, लेकिन बांग्लादेश के कई अखबारों ने उसका नाम जहांगीर आलम बताया, जिसे उसके पानी पिलाने वाले काम की वजह से ‘पानी’ उपनाम दिया गया था।
विपक्ष के निशाने पर हसीना – ढाका ट्रिब्यून दैनिक ने बताया कि अर्दली ने हसीना के दफ्तर में अपने पद का इस्तेमाल ‘लॉबिंग, टेंडर हेरफेर और रिश्वतखोरी’ में किया था। हसीना के नौकर की कमाई की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिसके बाद विपक्षी दलों ने उनकी सरकार को घेरने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया। बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के प्रवक्ता ए.के.एम वहीदुज्जमां ने कहा, ‘अगर शेख हसीना का चपरानी इतना ज्यादा पैसा कमा सकता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके बॉस ने कितना कमाया होगा।ट उन्होंने आगे कहा, ‘सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उनके अपराध के लिए उन पर मुकदमा नहीं चलाया गया। उन्हें सिर्फ पद से हटा दिया गया।’
Home / News / बांग्लादेश की पीएम हसीना के घर पानी पिलाने वाला निकला अरबपति, 3 अरब रुपये दौलत, हेलीकॉप्टर से करता है सफर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website