सैटेलाइट नेटवर्क पर चीन लगातार काम कर रहा है। Bangkok में भी चीन की तरफ से सैटेलाइट नेटवर्क की टेस्टिंग की गई है। साथ ही अब ड्रैगन की नजर पूरी दुनिया के इंटरनेट पर है।
इंटरनेट पर होगा चीन का कब्जा- – सैटेलाइट इंटरनेट पर पूरी दुनिया काम कर रही है। इसमें एलन मस्क के अलावा चीन की भी नजर है। यही वजह है कि चीन की तरफ से लगातार सैटेलाइट नेटवर्क को लेकर नए फैसले लिए जा रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि आखिर कैसे चीन की तरफ से इंटरनेट मार्केट में कब्जा करने के लिए नई रणनीति बनाई जा रही है।
Bangkok तक पहुंचा चीन- – सैटेलाइट नेटवर्क को लेकर चीन देश से बाहर भी पैर फैला रहा है। CGTN न्यूज़ की रिपोर्ट में खुलासा हुई है कि बीते दिनों Bangkok में इसको लेकर टेस्ट भी किया गया है। चीन चाहता है कि 2025 तक इस पर पूरी तरह कब्जा होना चाहिए।
एलन मस्क और चीन – एलन मस्क और स्पेस एक्स पहले ही इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन 2025 तक चीन का सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट 44.7 बिलियन यूआन तक हो जाएगा। ये खुद में एक बड़ी रणनीति हो सकती है। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो चीन सैटेलाइट मार्केट काफी आगे पहुंचने वाला है।
Oppo दे रहा सैटेलाइट नेटवर्क फीचर- चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से सैटेलाइट कॉलिंग फीचर भी दिया जा रहा है। इसमें Oppo, Honor और Huawei का नाम शामिल है। ये कंपनियां पहले ही ऐसे फीचर्स दे रही हैं जो यूजर्स के लिए बहुत मायने रखते हैं।
चीन ही क्यों? – चीन के बहुत सारे शहरों में नेटवर्क का इशू है और वहां ग्राउंड इंटरनेट करना काफी मुश्किल भी है। ऐसे में सैटेलाइट नेटवर्क ऐसे शहरों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसकी मदद से दुनिया के किसी कोने से भी कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Home / Business & Tech / Bangkok तक पहुंचा चीन, पूरी दुनिया को लेकर ये रणनीति बना रहा ड्रैगन, सामने आई नई चाल