Wednesday , January 15 2025 10:15 PM
Home / Business & Tech / Netflix ने दिया झटका, महंगे होने वाले हैं प्लान! अब देने पड़ेंगे इतने ज्यादा पैसे

Netflix ने दिया झटका, महंगे होने वाले हैं प्लान! अब देने पड़ेंगे इतने ज्यादा पैसे


Netflix अपने प्लान की कीमत में इजाफा करने वाला है। इसको लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है और इसे जानकर नेटफ्लिक्स लवर्स को थोड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि अब कंटेंट देखने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी और इसके लिए नया फैसला जल्द लिया जा सकता है। एक रिपोर्ट सामने आई है और इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल के अंत तक यूजर्स को झटका लग सकता है क्योंकि कंपनी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत बढ़ाने जा रही है।
रिसर्च फर्म जेफरीज की तरफ से इसको लेकर रिपोर्ट पेश की गई है। साथ ही सब्सक्रिप्शन प्लान महंगे होने के पीछे की वजह भी बताई गई है। पहली वजह है कि सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत बढ़ाए ज्यादा समय हो गया है। जनवरी 2022 के बाद से प्लान की कीमत नहीं बढ़ाई गई है, लेकिन अब इस पर फैसला लिया जा सकता है। दूसरी वजह है कि नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान अभी ऐड सपोर्टेड है। कीमत में इजाफा करने के बाद इसे प्राइम कर दिया जाएगा। आखिरी पॉइंट की बात करें तो नेटफ्लिक्स की तरफ से लाइव स्पोर्ट्स का ऑप्शन भी दिया जा रहा है और इससे यूजर बेस बढ़ने की उम्मीद है।
फर्म ने बताया कि नेटफ्लिक्स की तरफ से बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमत में अक्टूबर 2023 में ही इजाफा किया था। इससे बेसिक प्लान की डिमांड देखी गई थी। अब नेटफ्लिक्स की तरफ से ARPU बढ़ाने के लिए नए प्लान पर विचार किया जा सकता है। क्योंकि ऐसा करने पर कंपनी को काफी फायदा होने वाला है। अभी नेटफ्लिक्स वैसे भी रेवेन्यू की मार झेल रहा है।
पहले भी मिल चुका है हिंट- – नेटफ्लिक्स की तरफ से पहले भी इसको लेकर हिंट दिया जा चुका है। दरअसल कंपनी ने बताया था कि वह बहुत जल्द अपने प्लान की कीमत बढ़ाने जा रही है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर WWE RAW का डेब्यू किया गया था। कंपनी का कहना है कि अब कंटेंट के लिए यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना होगा। हालांकि ऑफिशियल बयान इस पर अभी तक नहीं दिया गया है। एक बार ऐसा होने के बाद प्लान तो महंगे होंगे ही, साथ में आपको कुछ नया कंटेंट भी देखने को मिलने वाला है।