Friday , December 26 2025 12:29 PM
Home / News / पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने फैज हामिद पर दागा ‘राजनीतिक परमाणु बम’, पूर्व ISI चीफ की गिरफ्तारी से भूचाल, जानें

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने फैज हामिद पर दागा ‘राजनीतिक परमाणु बम’, पूर्व ISI चीफ की गिरफ्तारी से भूचाल, जानें


पाकिस्‍तानी सेना ने पहली बार बेहद शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ जनरल फैज हामिद को अरेस्‍ट कर लिया है और उनके कोर्ट मार्शल की तैयारी है। विश्‍लेषकों का कहना है कि सेना ने अपने चीफ असीम मुनीर के आलोचकों को इसके जरिए संदेश दिया है। ये इमरान समर्थक हैं।
पाकिस्‍तान के इतिहास में पहली बार सेना के दो सबसे बड़े अधिकारियों में से एक रहे पूर्व आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को अरेस्‍ट कर लिया गया है। जनरल फैज हामिद का कोर्ट मार्शल किया जाएगा। पाकिस्‍तान में आजादी के बाद से ही सेना का राज रहा है। लोकतांत्रिक सरकारों के दौर में भी सेना ने ही पर्दे के पीछे से शासन चलाया है। फैज हामिद की गिरफ्तारी से पाकिस्‍तान में भूचाल आया हुआ है। वह भी तब जब परवेज मुशर्रफ के खिलाफ कानूनी सजा सुनाए जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। विश्‍लेषकों का कहना है कि पाकिस्‍तानी सेना ने अंतत: अपने दुश्‍मनों को निपटाने और उन्‍हें सेना प्रमुख के खिलाफ अभियान चलाने से रोकने के लिए ‘राजनीतिक परमाणु बम’ दाग दिया है। साथ ही इस कदम के जरिए आर्मी चीफ ने पूरी सेना पर पकड़ को मजबूत करने की कोशिश की गई है।
पाकिस्‍तानी मामलों की विशेषज्ञ और लंदन में रहने वाली आयशा सिद्दीकी के मुताबिक जनरल फैज को भ्रष्‍टाचार के आरोप में अरेस्‍ट किया गया है। उन्‍होंने कहा कि जनरल फैज का ट्रायल मिलिट्री कोर्ट में चलेगा। अगर फैज के खिलाफ आरोप सही पाए गए तो उनका कोर्ट मार्शल हो सकता है। यही नहीं अगर फैज दोषी पाए गए तो उनकी सारे सैन्‍य मेडल, पेंशन, पर्क और अन्‍य सुव‍िधाएं सब बंद हो जाएंगी। सेना का दावा है कि अप्रैल में हुई जांच के बाद फैज को अरेस्‍ट किया गया है। फैज पर आरोप है कि उन्‍होंने आईएसआई चीफ रहने के दौरान दबाव डालकर एक बिजनसमैन से कई तोला सोना जबरन ले लिया।
पाक‍िस्‍तानी सेना के दुश्‍मन से मिले थे फैज! – आयशा ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना के लिए यह भ्रष्‍टाचार का मुद्दा कोई बड़ी बात नहीं है। असल मुद्दा दूसरा है। जनरल फैज की गिरफ्तारी से पाकिस्‍तानी सेना ने अपने लोगों पर वार किया है। यह एक चेतावनी भी है। सेना ने जनरल फैज को अरेस्‍ट करके इमरान खान समर्थक सैन्‍य बिरादरी फिर चाहे वो सेवा में हों या रिटायर हो गए हैं, को यह संकेत दिया है कि वे वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मुनीर के खिलाफ अभियान चलाना बंद करें। उन्‍होंने बताया कि फैज हामिद ने कथित रूप से बिलावल और नवाज शरीफ की पार्टी के अंदर घुसपैठ कर ली थी। इसमें सबसे गंभीर समस्‍या वह ‘नेटवर्क’ था जिसको उन्‍होंने बनाया था ताकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान आतंकियों के साथ दोस्‍ती की जा सके।