
चाकूबाजी की घटना शुक्रवार रात को हुई, जब सोलिंगन शहर की स्थापना की 650वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी। इस समारोह में करीब 80,000 लोग मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस ने समारोह को रद्द कर दिया गया और लोगों से घर जाने की अपील की। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जर्मनी के सोलिंगन शहर में एक उत्सव के दौरान शुक्रवार देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी और कम से कम पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने रात साढ़े नौ बजे के तुरंत बाद उसे सूचित किया कि एक अज्ञात अपराधी ने फ्रोंहोफ चौराहे पर चाकू से अंधाधुंध हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है। उसने बताया कि हमलावर फरार है और पुलिस के पास उसके बारे में अभी बहुत कम जानकारी है। पुलिस के अनुसार, इस हमले को संभवत: केवल एक व्यक्ति ने अंजाम दिया।
उत्सव के आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने मंच पर आकर लोगों से कहा कि शांत रहकर घटनास्थल से जाएं, कृपया सतर्क रहें क्योंकि दुर्भाग्य से अपराधी पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि हमलावर ने कई लोगों को घायल कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन क्षेत्र के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी हर्बर्ट रूल ने शनिवार तड़के घटनास्थल का दौरा करते समय बताया कि छह लोग घायल हुए हैं।
हमले की पीछे की वजह का खुलासा नहीं – नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया राज्य के गृहमंत्री रेउल ने कहा, ‘हममें से कोई नहीं जानता कि हमला क्यों किया गया। मैं अभी हमले के मकसद के बारे में कुछ नहीं कह सकता और यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कौन था।’ मेयर टिम कुर्जबैक ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज शाम, सोलिंगन में हम सभी सदमे में हैं। हम सभी अपने शहर की वर्षगांठ साथ मनाना चाहते थे और अब हम लोगों के हताहत होने का शोक मना रहे हैं। हमारे शहर पर हमला होने से मेरा दिल बहुत दुखी है।’
शहर की 650वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ था और इसका आयोजन रविवार तक होना था। हमले के बाद शेष उत्सव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। जर्मनी में चाकू से हमलों की घटनाओं में हालिया बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है। स्वयं को राजनीतिक इस्लाम का विरोधी बताने वाले एक समूह के सदस्यों पर एक अफगान प्रवासी द्वारा मई में चाकू से किए गए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।
Home / News / जर्मनी में जश्न मनाते लोगों पर ताबड़तोड़ हमले, चाकूबाजी में तीन की मौत, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website