
याह्या सिनवार बार-बार इजरायली और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की पकड़ से बचता रहा है। वह अमेरिकी और इजरायली सेनाओं के कई बेहद खास ऑपरेशन से भी बच निकला है। गाजा के सुरंग नेटवर्क ने अमेरिका और इजरायल के लिए याह्या को ढूंढ़ना कठिन लक्ष्यों में से एक बना दिया है।
हमास चीफ याह्या सिनवार को तलाश करने के लिए इजरायल के साथ अमेरिकी खुफिया एजेंसी भी एक्टिव हो गई हैं। अमेरिका को लगता है कि गाजा में युद्ध रोकने के लिए याह्या सिनवार का पकड़ा जाना जरूरी है। याह्या के गाजा में बने सुरंग नेटवर्क में होने की बात कही जा रही है, ऐसे में अमेरिकी सेना रडार के जरिए उसकी लोकेशन को खोजने की कोशिश कर रही है। इससे याह्या सुरंग के अंदर भी बच नहीं पाएगा। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि याह्या को मार दिया जाता है तो इजरायल की जीत के ऐलान के साथ गाजा में युद्ध खत्म होने का रास्ता निकल आएगा।
द सन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका की एक खास टीम इजरायल के शिन बेट खुफिया डेटा के साथ मिलकर विशेष तकनीक के जरिए 300 मील कर फैले सुरंग नेटवर्क का नक्शा बनाने पर काम कर रही है। इस तरह का नक्शा बनाकर 61 वर्षीय याह्या सिनवार का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने तलाशी अभियान के लिए अमेरिकी समर्थन को बेहद खास और महत्वपूर्ण कहा है।
अमेरिका ने इसलिए भी याह्या की तलाश तेज कर दी है क्योंकि उसको लगता है कि उसके मरने से पूरे पश्चिम एशिया से युद्ध का संकट दूर हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि हमास के बड़े नेताओं की मौत से लड़ाके भी कमजोर पड़ रहे हैं। अधिकारियों को लगता है कि यह क्षेत्र के तनाव को शांत कर सकता है क्योंकि हमास के समर्थन में ही हिजबुल्लाह और हूती भी हमले कर रहे हैं। ऐसे में अमेरिका ने याह्या की तलाश में सहायता के लिए विशेष दल इजरायल भेजे हैं।
ईरान में हमास नेता इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद अब याह्या ही संगठन का सर्वेसर्वा है। हानिया के बाद इजराल को याह्या सिनवार की तलाश में है। इजरायल को लगता है कि याह्या के बाद हमास में कोई बहुत बड़ा नाम नहीं बचेगा, ऐसे में हमास के लड़ाके हथियार डाल देंगे। अमेरिका और इजरायल दोनों सिनवार की तलाश कर रहे हैं। अभी तक याह्या को पकड़ने के लिए चलाए गए तमाम ऑपरेशन फेल रहे हैं याह्या सिनवार वर्षों से इजरायली और अमेरिकी खुफिया सेवाओं की रडार पर है। इन देशों की अत्याधुनिक तकनीक और रणनीतिक सैन्य अभियानों के बावजूद सिनवार बचता रहा है।
Home / News / याह्या सिनवार को पकड़ने के लिए अमेरिका और इजरायल का बड़ा दांव, सुरंग के भीतर भी नहीं बच पाएगा हमास चीफ!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website