
कल्पना चावला और चालक दल की मौत दक्षिणी अमेरिका में आसमान में ही हो गई थी. यह घटना तब हुई थी, जब अंतरिक्ष शटल कोलंबिया फिर से धरती के एटमॉस्टफियर (वातावरण) में प्रवेश कर रहा था। वह शेड्यूल्ड लैंडिंग से 16 मिनट पहले ही टूट गया। सुनीता के केस में नासा सतर्क है।
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दो महीने से ज्यादा समय से स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में फंसे हुए हैं। नासा ने उनकी वापसी के लिए अगले साल के फरवरी महीने तक का समय तय किया है। ऐसे में वह आठ महीने तक अंतरिक्ष में रहेंगी। नासा के इस फैसले के पीछे कल्पना चावला की स्पेस में हुई मौत भी है। नासा प्रमुख बिल नेल्सन का कहना है कि अंतरिक्ष में हुए दो दुर्घटनाओं ने अंतरिक्ष यात्रियों के बिना बोइंग स्टारलाइनर को वापस लाने के फैसले को प्रभावित किया है। इसमें एक केस भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की मौत का है और दूसरा 1986 का हादसा है।
फरवरी, 2003 को कल्पना चावला और छह अन्य की मौत उस समय हो गई थी, जब उनका अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करते समय टूकर जल गया था। इससे पहले जनवरी, 1986 को अंतरिक्ष यान चैलेंजर में विस्फोट हुआ था और सभी चालक दल मारे गए थे। इन दोनों दुर्घटनाओं का नासा के अधिकारियों के दिमाग में गहरा असर है। इसी असर ने उन्हें सुनीता के मामले में सतर्क किया है।
इंजीनियरों की बात सुनकर लिया फैसला – नासा प्रमुख और अंतरिक्ष यात्री बिल नेल्सन ने कहा कि दो दुर्घटनाओं ने बोइंग स्टारलाइनर को अंतरिक्ष यात्रियों के बिना वापस लाने के निर्णय को बहुत प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने तब गलतियां कीं। नासा में उस समय की संस्कृति ऐसी थी कि जूनियर फ्लाइट इंजीनियरों की ओर से जोखिमों की चेतावनी देने के बावजूद किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। आज लोगों को अपने मन की बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ऐसे में जब इंजीनियरों ने वर्तमान स्थिति में अंतरिक्ष यान को उड़ाने में जोखिमों के बारे में बताया तो नासा ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अब के बजाय फरवरी 2025 में स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन में लाने का निर्णय लिया। नासा के अधिकारियों ने कहा कि वापसी अंतरिक्ष यान को बदलने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया।
Home / News / कल्पना चावला की मौत को भुला नहीं पाया है नासा… सुनीता विलियम्स पर नहीं चाहता रिस्क, फरवरी तक बढ़ाई तारीख
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website