Thursday , January 15 2026 10:49 PM
Home / News / कमला हैरिस जीतीं तो अमेरिकी झंडा जलाने वाले मुसलमान होंगे आपके नए पड़ोसी… डोनाल्ड ट्रंप की पोस्‍ट से मचा बवाल

कमला हैरिस जीतीं तो अमेरिकी झंडा जलाने वाले मुसलमान होंगे आपके नए पड़ोसी… डोनाल्ड ट्रंप की पोस्‍ट से मचा बवाल


डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में अप्रवासियों के प्रति सख्त रुख अपनाने वाले नेता के तौर पर देखा जाता हैं। वहीं मुस्लिमों के प्रति भी उनके बयान कड़वाहट भरे रहे हैं, हालांकि इस बार उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में मुसलमानों और कमला हैरिस को निशाना बनाया है। उनके पोस्ट की आलोचना भी हो रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की एक नई सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद कर दिया है। ट्रंप ने मुसलमानों से जोड़ते हुए ये पोस्ट की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ट्रंप ने एक्स पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें टोपी पहने, मुस्लिम आइडेंटिटी के लोग अमेरिकी झंडे को जलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘अपने नए पड़ोसियों से मिलिए… अगर कमला हैरिस ने चुनाव जीता तो आपके आसपास यही होगा।’
अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है। ऐसे में अमेरिका में इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है और दोनों ही उम्मीदवार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि इस बीच इस तरह की बयानबाजी भी हो रही है, जो विवाद का वजह बन रही है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान को लेकर भी टिप्पणी की थी, जो विवाद की वजह बनी थी। अब ट्रंप ने मुसलमानों को निशाना बनाते हुए पोस्ट कर नए विवाद को जन्म दिया है। उनकी इस पोस्ट पर हजारों की तदाद में यूजर्स ने कमेंट किया है। बड़ी संख्या में यूजर्स ने कहा है कि इस तरह की भड़काऊ पोस्ट पूर्व में राष्ट्रपति रहे और एक बार फिर इस पद के लिए लड़ रहे व्यक्ति के कद के हिसाब से नहीं है। उनको इस तरह की पोस्ट से बचना चाहिए।
डेमोक्रेट के समर्थक माने जाते हैं मुसलमान – अमेरिका में अप्रवासियों और मुसलमानों को मौटेतौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक माना जाता रहा है। इस बार भी सामने आए पोल इस तरह का इशारा करते हैं कि मुसलमान बड़े पैमाने पर कमला हैरिस को वेट करेंगे। ऐसे में ट्रंप की इस कोशिश को अमेरिका के श्वेतों की बड़ी आबादी को अपनी पार्टी के पीछे लामबंद करने की कोशिश की तरह से भी देखा जा रहा है।