
बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है। हालांकि, इस बीच अवामी लीग की दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी राजनीति दलों बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी ने प्रतिबंध का विरोध किया है। दोनों दलों ने कहा है कि अवामी लीग को प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए।
शेख हसीना की अवामी लीग पर प्रतिबंध की मांग – ढाका: शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की बढ़ती मांग के बीच इसके दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों-बीएनपी और जमात ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हैं। सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर लंबे विरोध प्रदर्शनों के बाद पांच अगस्त को इस्तीफा देकर भारत भागीं हसीना और उनकी पार्टी अवामी लीग की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी (जमात) द्वारा आलोचना की जाती रही है।
बीएनपी ने क्या कहा – बीएनपी महासचिव मिर्जा फकरुल इस्लाम आलमगीर ने पीटीआई से कहा, ”शेख हसीना और अवामी लीग के विपरीत, हम हिसाब बराबर करने के लिए किसी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाने की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं।” पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बीएनपी ने जनवरी के आम चुनाव का बहिष्कार किया था। अवामी लीग सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गई जमात ने कहा कि वह भी किसी राजनीतिक दल के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। अंतरिम सरकार ने पिछले हफ्ते जमात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था।
जमात-ए-इस्लामी भी विरोध में – जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख शफीकुर रहमान ने पीटीआई से कहा, ”हम अवामी लीग शासन द्वारा किए गए राजनीतिक अत्याचारों के सबसे अधिक पीड़ित रहे हैं। उसने हम पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन हमारा मानना है कि किसी पर प्रतिबंध लगाकर आप किसी राजनीतिक पार्टी या उसकी विचारधारा को खत्म नहीं कर सकते। हम इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं।” रहमान ने कहा, ”हम चाहते हैं कि वे चुनाव लड़ें और हम उन्हें चुनाव में हराएंगे।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website