Friday , November 22 2024 9:26 AM
Home / Sports / हर्षित राणा की इस हरकत से फिर लग सकता है बैन, BCCI का नहीं है डर!

हर्षित राणा की इस हरकत से फिर लग सकता है बैन, BCCI का नहीं है डर!


घरेलू क्रिकेट के दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा मुश्किल में फंस सकते हैं। हर्षित ने एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग वाली हरकत की है। हर्षित ने इंडिया सी के खिलाफ शुरुआती विकेट झटकने के बाद फ्लाइंग किस देकर जश्न मनाया।
भारत में घरेलू क्रिकेट का रोमांच शुरू हो चुका है। दलीप ट्रॉफी के पहले दिन कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया, जिसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी रहे। हर्षित ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर की गेंदबाजी में 5 मेडन डाले, जिसमें सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, लेकिन इस दौरान हर्षित ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।
दरअसल हर्षित ने जब इंडिया सी के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को आउट किया तो उन्होंने फ्लाइंग किस देते हुए जश्न मनाया। हालांकि, बल्लेबाज ने इस पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन बीसीसीआई की नजर जरूर इस पर गई होगी। फ्लाइंग किस के कारण ही हर्षित राणा को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था।
टीम इंडिया में डेब्यू का है इंतजार – हर्षित राणा को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। हालांकि, जिस तरह से उन्होंने दलीप ट्रॉफी के लाल गेंद प्रतियोगिता में अपना कमाल दिखाया है उससे साफ है कि हर्षित की नजरें अब भारतीय टेस्ट टीम पर है। हर्षित पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखा रहे हैं।
ये तालिबान से कम हैं… 2 महीने बाद टीम इंडिया तक पहुंचा इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का मैसेज, छलका दर्द
इंडियन प्रीमियर लीग में भी हर्षित ने शानदार प्रदर्शन किया था। हर्षित ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए 13 मैच में कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे। हर्षित की इस धारदार गेंदबाजी के कारण ही केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी। हालांकि, उन्हें मैदान पर अपने सेलिब्रेशन को लेकर ध्यान जरूर रखना होगा, क्योंकि जिस तरह से विकेट लेने के बाद वह जश्न मनाते हैं उससे उनकी टीम को कई बार नुकसान हो सकता है, जैसा कि केकेआर को एक मैच में हुआ था।