बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें लेकर यह कहा जा रहा था कि उनकी वापसी तय है लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हें दरकिनार कर दिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों की वापसी हो गई है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पिछले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन बदकिस्तम खिलाड़ियों के बारे में।
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने दमदार शुरुआत की थी। देवदत्त ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलकर यह दिखा दिया था कि वह लाल गेंद क्रिकेट में एक बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए देवदत्त को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। डेब्यू में ही दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद देवदत्त बदकिस्मत रहे।
रजत पाटीदार का भी कट गया पत्ता – इंग्लैंड के खिलाफ ही घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार को भी बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। रजत को इंग्लैंड के खिलाफ काफी बड़े मौके मिले थे, लेकिन वह उसका फायदा उठाने में सफल नहीं रहे थे। रजत तीन टेस्ट में सिर्फ 63 रन ही बना सके थे। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर इस बार विचार नहीं किया।
खराब फॉर्म ने अय्यर का काम किया खराब – श्रेयस अय्यर भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम जगह बनाने के दावेदार थे, लेकिन खराब फॉर्म के कारण चयनकर्ताओं ने उनसे मुंह मोड़ लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली है। हालांकि, वे टीम इंडिया के प्रमुख लाइन अप में रहने वाले थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ। उन्होंने फिटनेस को लेकर सफाई भी दी थी, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है। यही कारण है कि उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।