
पाकिस्तान में सेना ने इमरान खान को जेल में डाला हुआ है। सेना के खिलाफ कोई भी नहीं जा सकता है। लेकिन खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इमरान खान के समर्थन में भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद से वह गायब हो गए हैं। उनके करीबियों ने पुलिस और खुफिया एजेंसी पर अपहरण का आरोप लगाया।
पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर गायब हो गए हैं। इसके अलावा इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ’ (PTI) के कई नेता गिरफ्तार किए गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। इमरान की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पार्टी ने रविवार को एक बड़ी रैली की। इस रैली में गंडापुर ने धमकी भरे अंदाज में इमरान खान को छुड़ाने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद से ही वह गायब हो गए हैं। इमरान खान को जेल में रखने के लिए सीधे तौर पर सेना पर आरोप लगते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अली अमीन गंडापुर की इमरान को जबरन छुड़ाने की धमकी सीधे तौर पर सेना को चुनौती थी।
खैबर-पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार, बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने दावा किया कि गंडापुर गायब हैं और कई घंटों से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। सोमवार की रात एक बयान में बैरिस्टर सैफ ने खुलासा किया कि सीएम गंडापुर के संपर्क करने का सभी प्रयास नाकाम रहा है। उनके फोन बंद कर दिए गए थे। सैफ ने कहा,’मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर इस्लामाबाद में हैं, पेशावर में नहीं। लेकिन हमें उनके ठिकानों को लेकर कोई जानकारी नहीं है।’ इसके अलावा पीटीआई के अन्य नेताओं की पुलिस गिरफ्तारी कर रही है, जिसमें पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली खान और सांसद शेर अफजल मरवत की गिरफ्तारी भी शामिल है।
गंडापुर ने दिया था भड़काऊ भाषण – अली अमीन गंडापुर ने भड़काऊ बयान दिया था, जिसमें वह जबरन इमरान को जेल से बाहर लाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तानियों सुन लो, दो हफ्ते में अगर इमरान खान कानून के हिसाब से रिहा न हुआ तो खुदा की कसम हम खुद ही उसे रिहा करेंगे।’ भीड़ से उन्होंने कहा, ‘तैयार हो? मैं अब आपको लीड करूंगा। पहली गोली मैं खाउंगा। पीछे मत हटना। हम अगर अब पीछे हटे तो फिर ऐसा मौका नहीं मिलेगा।’ पिछले साल इमरान की गिरफ्तारी के दौरान पाकिस्तान में दंगा बवाल देखा गया था। ऐसे में गंडापुर का यह भाषण हिंसा फैला सकता है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
Home / News / पाकिस्तान में सेना के खिलाफ जाना पड़ा भारी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री कर दिए गए गायब, दिया था भड़काऊ भाषण
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website