
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने थे। यह दोनों उम्मीदवारों के बीच संभवतः एकमात्र राजनीतिक बहस है, जिसमें उनके ऊपर अमेरिका को लेकर अपने अलग नजरिए को बताने का भारी दबाव था। प्रेशिडेंशियल डिबेट का आयोजन एबीसी न्यूज ने किया। एबीसी न्यूज के ‘वर्ल्ड न्यूज टुनाइट’ के एंकर और मैनेजिंग एडिटर डेविड मुइर और एबीसी न्यूज ‘प्राइम’ की एंकर लिंसे डेविस ने बहस का संचालन किया। 90 मिनट से ज्यादा की की यह बहस फिलाडेल्फिया, पेन्सिल्वेनिया में नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में हो रही है। यह डिबेट भारतीय समयानुसार सुबह के साढ़े बजे शुरू हुई। यह मुकाबला चुनाव से ठीक आठ सप्ताह पहले ऐसे समय में हो रहा है जब सर्वे बता रहे हैं कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस प्रेसिडेंशियल डिबेट में पहली बार सामने रहे लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में यह पहली बहस नहीं है। इसके पहले डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन जून में प्रेसिडेंशियल डिबेट कर चुके हैं। इस बहस में खराब प्रदर्शन के बाद जो बाइडन की क्षमता और स्वास्थ्य पर सवाल उठे थे, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव अभियान से अपना नाम वापस ले लिया था। डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया और तब से लगातार उनके समर्थन में अभियान चला रही है।
ट्रंप ने बताया तीसरे विश्व युद्ध का खतरा – ट्रंप ने अपने समापन वक्तव्य में कहा कि हैरिस की नीतियों की सूची का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वह लगभग चार वर्षों से सत्ता में हैं और उन्होंने उनमें से सभी को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वोटर्स को पूछना चाहिए कि ‘उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया?’ ट्रंप ने कहा कि हम खराब नजरिए के लिए देश का बलिदान नहीं कर सकते। रिपब्लिकन नेता ने कहा, ‘हम एक असफल होते राष्ट्र हैं। हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो गंभीर रूप से पतन की ओर अग्रसर है। पूरी दुनिया में हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है।’ट्रंप ने कहा कि अगर हमारे देश के इतिहास सी सबसे खराब उपराष्ट्रपति (कमला हैरिस) नवम्बर में चुनाव जीतती हैं तो तीसरा विश्व युद्ध होने की संभावना है।
कमला हैरिस ने दिया समापन वक्तव्य – हैरिस ने डिबेट को समाप्त करते हुए कहा कि उनके और ट्रम्प के पास अमेरिका के लिए दो ‘बहुत अलग’ दृष्टिकोण हैं। हैरिस ने कहा कि उनका ध्यान भविष्य पर है और ट्रंप का ध्यान अतीत पर है। उन्होंने कहा, ‘हम पीछे नहीं जा रहे हैं। हम आगे बढ़ने का एक नया रास्ता बना सकते हैं।’
Home / News / World / आज कीव में बैठे होते पुतिन, ट्रंप को लंच में खा जाते… यूक्रेन युद्ध पर बोलीं कमला हैरिस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website