मोबाइल यूजर्स को फोन की सेटिंग में बदलाव कर देना चाहिए। जैसा कि मालूम है कि डेटा प्लान्स महंगे होते जा रहे हैं। ऐसे में हम कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिससे इंटरनेट डेटा की बचत हो सकेगी। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..
मोबाइल इंटरनेट डेटा की खपत रोजाना बढ़ रही है। आज के वक्त में डेली 1.5 जीबी और 2 जीबी डेटा तुरंत खत्म हो जाता है। ऐसे में बार-बार डेटा ऐड ऑन प्लान रिचार्ज करना पड़ता है। अगर आप नहीं चाहते हैं, कि आपका रोजाना का डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाएं, तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
डेटा सेवर मोड – ज्यादातर स्मार्टफोन में डेटा सेवर मोड होता है। इसे चालू करने से बैकग्राउंड डेटा का उपयोग कम हो जाता है। हालांकि डेटा सेवर मोड ऑन होने पर वीडियो की क्वॉलिटी कम हो जाती है।
ऑटो अपडेट्स बंद करें – स्मार्टफोन में यूजर्स को ऑटो अपडेट को बंद कर देना चाहिए। दरअसल, जब डेटा ऑन रहता हैं, तो ऐप्स ऑटोमैटिकली अपडेट होने लगते हैं। जब ऑटो अपडेट बंद रहेगा, तो बिना जरूरत ऐप अपडे नहीं होगा।
हाई क्वालिटी वीडियो बंद करें – फोटो और वीडियो को हाई क्वालिटी में डाउनलोड करने से बचें। यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक 1080 पिक्सल, 720 पिक्सल, 480 पिक्सल और 360 पिक्सल में डाउनलोड करना चाहिए।
लोकेशन सर्विसेज – बिना जरूरत किसी भी ऐप को लोकेशन एक्सेस नहीं देना चाहिए। नेविगेशन ऐप को जब जरूरी हों, तभी इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि नेविगेशन ऐप ज्यादा डेटा की खपत करते हैं।
ब्राइटनेस कम करें – फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करने से बैटरी भी बचत होती है। और डेटा भी कम खर्च होता है।
एड ब्लॉकर का उपयोग करें – एड ब्लॉकर वेबसाइट्स पर दिखने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे पेज लोडिंग का समय कम होता है और डेटा भी बचता है। समय-समय पर अपने ब्राउजर का कैश और कुकीज़ क्लियर करें।
इटवेट ब्राउज़र का उपयोग करें – क्रोम जैसे भारी ब्राउजर की बजाय ओपेरा मिनी या फायरफॉक्स फोकस जैसे लाइटवेट ब्राउजर का उपयोग करें। कुछ ब्राउजर वेबसाइट्स को कंप्रेस करके दिखाते हैं जिससे डेटा की बचत होती है।
वीडियो की क्वालिटी कम करें – यूट्यूब या अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में वीडियो की क्वालिटी को कम करके देखें। साथ ही वीडियो ऑटोमैटिकली प्ले होने से रोकें।
सोशल मीडिया ऐप्स को लिमिट करें – सोशल मीडिया ऐप्स का उपयोग कम करें और नोटिफिकेशंस को बंद करें।
Home / Business & Tech / डेली 1.5GB डेटा चलेगा पूरे दिन, वीडियो देखने पर जल्दी नहीं होगा खत्म? आज ही बदल दें ये Setting