
गाजा का युद्ध शुरू होने के बाद हमास नेता याह्या सिनवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उसने हिजबुल्लाह को एक खास चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने इजरायल के खिलाफ हमास का साथ देने के लिए धन्यवाद कहा। सिनवार दिखाना चाहता है कि वह अभी भी सब कंट्रोल कर रहा है।
इजरायल और हमास के युद्ध को लगभग एक साल होने वाले हैं। इस बीच हमास नेता याह्या सिनवार का एक दुर्लभ पत्र सामने आया है, जो हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को लिखा गया था। इस पत्र में सिनवार ने ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह को अपना पूरा सपोर्ट देने की प्रतिबद्धता जताई। हमास के राजनीतिक नेता सिनवार के बारे में माना जाता है कि वह गाजा की सुरंगों में छिपा है। सिनवार ने अपने पत्र में लिखा कि वह मारे गए हमास नेता इस्माइल हानिया की ओर से अपनाए गए प्रतिरोध के रास्ते पर चलेगा। साथ ही वह इस्लामी दुनिया की एकता के लिए प्रतिबद्ध है।
हिजबुल्लाह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस पत्र को साझा किया है। इसमें सिनवार ने इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह की चल रही लड़ाई को लेकर आभार प्रकट किया है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद गाजा पर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इजरायल के हमले में गाजा के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। हमास का समर्थन करने के लिए लेबनान का हिजबुल्ला इजरायल पर सीमा से गोलीबारी और रॉकेट हमले करता रहता है।
साल भर से चुप था सिनवार – याह्या सिनवार इजरायल का मोस्ट वांटेड है। गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ही उसे नहीं देखा गया है। हिजबुल्ला को लिखी चिट्टी से पहले सार्वजनिक रूप से उसका कोई भी बयान अभी तक नहीं आया था। हमास के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक मंगलवार को उसने युद्ध के बाद अपना पहला बयान जारी किया, जिसमें अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने को चुनाव जीतने की बधाई दी गई। अगले दिन सिनवार ने उन लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस्माइल हानिया की मौत पर शोक व्यक्त किया था। इसके बाद शुक्रवार को नसरल्लाह को पत्र मिला। इस बात की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है कि क्या वास्तव में सिनवार ने पत्र लिखा था या नहीं।
Home / News / हमास चीफ याह्या सिनवार ने अब तोड़ी चुप्पी, युद्ध के बाद हिजबुल्लाह को लिखी इजरायल को चिढ़ाने वाली चिट्ठी, जानें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website