Monday , December 22 2025 6:11 AM
Home / News / सही सजा देंगे… लेबनान में पेजर विस्फोट पर भड़का हिजबुल्लाह, कहा- इजरायल जिम्मेदार

सही सजा देंगे… लेबनान में पेजर विस्फोट पर भड़का हिजबुल्लाह, कहा- इजरायल जिम्मेदार


लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर विस्फोट में हताहत होने की घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। हजारों की संख्या में हुए पेजर विस्फोटों में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2750 से अधिक घायल हैं। हिजबुल्लाह ने पेजर विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
लेबनान के विभिन्न हिस्सों में पेजर में विस्फोट होने की घटनाओं में हिजबुल्लाहह के कई लड़ाके मारे गए। इन धमाकों में एक 9 साल की लड़की की भी मौत हुई है जबकि ईरानी राजदूत घायल हो गए। लेबनानी सरकारी अधिकारियों ने इस हमले के लिए इजरायल की ओर इशारा किया। वहीं, हिजबुल्लाहह ने लेबनान में पेजर धमाकों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसे ‘उचित सजा’ मिलेगी। इन विस्फोटों में पूरे लेबनान में 2,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह घटना ऐसे समय हुई है जब लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। हालांकि, इजरायली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
हिजबुल्लाह के पेजर में कैसे हुआ विस्फोट – हिजबुल्लाहह के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘हैंडहेल्ड पेजर’ के नये ब्रांड पहले गर्म हुए, फिर उनमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि इसमें उसके कम से कम दो सदस्यों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि कम से कम आठ लोग मारे गए और 2,750 घायल हुए हैं तथा घायलों में से 200 की हालत गंभीर है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि देश के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर में विस्फोट होने से मामूली रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
सड़कों, बाजारों और अस्पतालों में कोहराम – सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में लोगों को फुटपाथ पर लेटे हुए दिखाया गया है जिनके हाथों पर या पैंट की जेबों के पास घाव थे। क्षेत्र के अस्पताल आपातकालीन कक्ष रोगियों से भरे हुए थे, उनमें से कई के अंगों में चोटें थीं, कुछ की हालत गंभीर थी। सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने कहा कि दक्षिणी लेबनान, पूर्वी बेका घाटी और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के अस्पतालों ने लोगों से रक्त दान करने का आह्वान किया है। इन इलाकों में हिजबुल्लाह की अच्छी मौजूदगी है।