
इजरायल और हमास के बीच एक साल से लगातार लड़ाई जारी है। दूसरी ओर इजरायली बंधकों के परिवारों का गुस्सा हर दिन बढ़ता जा रहा है। बीते हफ्ते एक बड़ी रैली हुई थी, जिसमें नेतन्याहू से सीजफायर करने और इजरायली बंधकों को हमास की कैद से छुड़ाने की मांग लोगों ने की थी।
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सलाहकार ने अमरिकी राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन के सामने हमास के साथ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक नया समझौता प्रस्ताव पेश किया है। ये पेशकश ऐसे समय की गई है, जब लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद हिजबुल्लाह के साथ भी इजरायल युद्ध की कगार पर है और पूरे पश्चिम एशिया में तनाव है। नेतन्याहू के करीबी सहयोगी गैल हिर्श ने बताया है कि प्रस्ताव में गाजा में संघर्ष के स्थायी अंत की बात कही गई है। हमास ने अभी तक इजरायली प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते में गाजा में हमास की कैद से सभी बंधकों की एक साथ रिहाई की मांग की गई है। इसके बदले इजरायल भी सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजरायल ने हमास नेता याह्या सिनवार को निर्वासन में फिलिस्तीन से बाहर सुरक्षित ठिकाने का प्रस्ताव दिया है। गाजा में इजरायली सेना की उपस्थिति पर नई प्रस्तावित डील में बात नहीं की गई है, जो हाल के समय में एक अहम मुद्दा रहा है।
Home / News / इजरायल ने हमास के साथ युद्धविराम के लिए रखा नया प्रस्ताव, याह्या सिनवार को ‘सुरक्षित’ निकलने का ऑफर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website