Friday , November 22 2024 12:32 AM
Home / Sports / एक के पास 157KM/H की रफ्तार, दूसरा गंभीर का खास, ये त्रिमूर्ति करेगी डेब्यू आज?

एक के पास 157KM/H की रफ्तार, दूसरा गंभीर का खास, ये त्रिमूर्ति करेगी डेब्यू आज?


बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देने के बाद भारत की नजरें अब तीन मैचों की टी20 सीरीज पर है। भारत के लिए ये मुकाबला दो मायनों में खास है, एक तो टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार घर में खेल रही होगी। दूसरा ये कि ग्वालियर को 14 साल बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी मिली है।
बांग्लादेश के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन मैच की टी-20 सीरीज में आपको भविष्य की टीम इंडिया की झलक दिख सकती है। ग्वालियर का नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पहले टी-20 की मेजबानी के लिए तैयार है। चर्चा है कि इस मुकाबले में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन युवा खिलाड़ियों का इंटरनेशनल डेब्यू हो सकता है।
आईपीएल 2024 में लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव ने हर किसी का ध्यान खींचा था, लेकिन पसलियों में खिंचाव के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था। अमूमन किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ती है, लेकिन 22 वर्षीय मयंक को उनके स्पेशल टैलेंट के कारण भारतीय टीम में जगह दी गई है। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में उनकी फॉर्म और फिटनेस की परीक्षा होगी। अभी यह देखना होगा कि उन्होंने जिस सटीकता और नियंत्रण के साथ आईपीएल में गेंदबाजी की थी वह उसी की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं।
शिवम के परफेक्ट रिप्लेसमेंट रेड्डी – मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टीम मैनेजमेंट ने भले ही तिलक वर्मा को शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट बनाया हो, लेकिन स्क्वॉड में पहले से मौजूद नितिश कुमार रेड्डी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने के परफेक्ट दावेदार हैं। आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम पेस बॉलिंग से हर किसी को दीवाना बनाने वाले रेड्डी हो सकते हैं आज भारत के लिए अपना पहला मैच खेल जाए।
गौतम गंभीर का खास हर्षित राणा – कोलकाता नाइटराइडर्स अगर 10 साल बाद 2024 में आईपीएल चैंपियन बन पाई तो उसमें जितना हाथ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का था, उतना ही युवा खिलाड़ी हर्षित राणा का भी था। मजबूत कद काठी के हर्षित राणा तेज गेंदबाज हैं, जो गेंद को हिलाना जानते हैं। मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने का काबिलियत रखते हैं। कोच बनते ही गौतम गंभीर ने उन्हें भारतीय टीम में चुना हालांकि उनका सिलेक्शन जिम्बाब्वे दौरे पर भी हुआ था, लेकिन वहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में हर्षित राणा अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।