
वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद संभाले अभी दो सप्ताह से भी कम समय हुआ है लेकिन अधिकतर अमेरिकी बराक आेबामा को राष्ट्रपति के तौर पर वापस देखना चाहते हैं वहीं बड़ी संख्या में नागरिकों का मानना है कि ट्रंप को पद से हटा देना चाहिए। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
पब्लिक पॉलिसी पोलिंग की आेर से कराए गए इस सर्वेक्षण में 52 प्रतिशत लोगों ने आेबामा के शासनकाल के अच्छे दिनों की याद करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति के तौर पर आेबामा को वापस देखना चाहते हैं। सिर्फ 43 प्रतिशत जनता ट्रंप के सत्ता में होने से खुश हैं।
पब्लिक पॉलिसी पोलिंग के अध्यक्ष डीन डेबनाम ने कहा, ‘‘ आमतौर पर निर्वाचित राष्ट्रपति की लोकप्रियता चरम पर होती है और इसलिए कार्यभार संभालने के बाद वह वक्त का भरपूर लुत्फ उठाते हैं लेकिन ट्रंप ने एक बार फिर से इतिहास रचा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग उन पर महाभियोग चलाना चाहते है और बड़ी संख्या में लोगों में आेबामा को दोबारा राष्ट्रपति के रूप में देखने की हसरत है।’’
सर्वेक्षण के मुताबिक 40 प्रतिशत लोग ट्रंप पर महाभियोग चलाना चाहते हैं जिनमें से 35 प्रतिशत लोग एक सप्ताह पहले ही उन पर महाभियोग चलाना चाहते थे। सर्वेक्षण में शमिल हुए लोग आव्रजन पर ट्रंप के आदेश पर बंटे हुए दिखाई दिए। इस मामले में 47 प्रतिशत जनता ने इसका समर्थन किया वहीं 49 प्रतिशत इसके विरोध में दिखे। लेकिन अगर समग्र परिदृश्य को देखा जाए जो यह कार्यकारी आदेश स्पष्ट रूप से अलोकप्रिय दिखाई दिया।
52 प्रतिशत लोगों को लगा कि यह मुसलमानों पर प्रतिबंध है केवल 41 प्रतिशत ने इसे मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं माना। सर्वेक्षण के अनुसार मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध का विचार अमेरिकी जनता को पसंद नहीं है। 26 प्रतिशत लोग इसके पक्ष में हैं वहीं 65 प्रतिशत इसके विरोध में दिखाई दिए। पब्लिक पॉलिसी पोलिंग ने सूचीबद्ध 725 प्रतिभागियों से 30 और 31 जनवरी के बीच सर्वेंक्षण कर नतीजे जारी किए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website