
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत दुनिया का भविष्य तय करेगी। चीन की भी इस चुनाव पर नजर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन नहीं चाहता कि ट्रंप चुनाव में जीतें। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका कार्यकाल चीन के खिलाफ था।
चीन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में कमला हैरिस को प्राथमिकता देगा क्योंकि ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान द्विपक्षीय संबंध तेजी से बिगड़ गए थे और इसके कारण गंभीर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। चीनी राष्ट्रीय सलाहकार निकाय के एक वरिष्ठ सदस्य ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। राष्ट्रीय सलाहकार निकाय CPPCC की स्थायी समिति के सदस्य जिआ किंग्गू ने कहा कि चीन सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी नहीं करना चाहती, क्योंकि वह नहीं चाहती कि उस पर अमेरिकी आतंरिक राजनीति में हस्तक्षेप करने का आरोप लगे।
चीनी जन राजनीतिक परामर्शदात्री संस्था (CPPCC) राज्य शासन प्रणाली का एक प्रमुख घटक और एक विशिष्ट चीनी राजनीतिक संस्था है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बीजिंग की पसंद को लेकर ‘बीबीसी’ से कहा, ‘चीनी आम जनता के विचार हैरिस और ट्रंप को लेकर विभाजित हैं, लेकिन मैं ट्रंप के साथ बुरे अनुभव के कारण हैरिस को प्राथमिकता दूंगा। हम फिर से वैसा अनुभव नहीं करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति काल के दौरान, संबंधों में तेजी से गिरावट आई और दोनों देशों के बीच गंभीर टकराव हुआ।
बाइडन पर क्या कहा? – जिआ ने कहा कि ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति काल के दौरान चीन के बारे में काफी गलत जानकारी फैलाई थी। उन्होंने कहा, ‘हमें जो बाइडन की प्रशंसा से भी समस्या है। लेकिन बाइडन को आंतरिक राजनीति और शायद उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता के कारण चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा शुरू किए गए कई सख्त कदम विरासत में मिले हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बाइडन के नेतृत्व में चीन के प्रति अमेरिकी नीति अधिक स्थिर और पूर्वानुमानित है।’
Home / News / कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में किसे राष्ट्रपति बनता देखना चाहता है चीन, ये है ड्रैगन की पहली पसंद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website