
कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जोली ने हाल ही में संजय कुमार वर्मा को भी हरदीप निज्जर हत्याकांड में घसीट लिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय राजनयिक आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हैं। इस पर वर्मा ने जोली और जस्टिन ट्रूडो को जवाब देते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई है।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा ने जस्टिन ट्रूडो सरकार पर खालिस्तानियों को पनाह देने के आरोप लगाए हैं। संजय वर्मा ने कहा है कि कनाडाई खुफिया एजेंसी (सीएसआईएस) की कुछ खालिस्तानी चरमपंथी और आतंकियों के साथ गहरी सांठगांठ है। सीएसआईएस को इनसे कई तरह की जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कनाडा इनको आश्रय दे रहा है, वो ठीक नहीं है।
संजय वर्मा ने सीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी भारत के नहीं हैं, बल्कि ये लोग कनाडाई हैं। ये लोग कनाडा की जमीन से भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं। कनाडा को अपने नागरिकों को किसी दूसरे देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर हमला करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।’
ट्रूडो ने संबंधों को बर्बाद किया: वर्मा – संजय वर्मा ने भारत और कनाडा के बीच रिश्तों के खराब होने के लिए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने अपनी नीति और गलत कदमों से द्विपक्षीय संबंधों को नष्ट कर दिया। उन्होंने भारत पर इस तरह के आरोप लगाए, जिनसे आपसी भरोसा खत्म हुआ और एक अविश्वास रिश्तों में आ गया।
संजय वर्मा ने ये इंटरव्यू रविवार को भारत लौटने से ठीक पहले दिया है, जिसमें उन्होंने ट्रूडो सरकार को जमकर घेरा है। हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा सरकार की ओर से नए आरोप लगाए जाने और इसमें भारतीय राजनयिकों की भूमिका बताने के बाद भारत ने वर्मा समेत अपने छह राजनयिकों को वापस बुलाया है। ये रविवार रात को भारत लौट रहे हैं।
कनाडा सरकार राजनीति के तहत आरोप लगा रही: वर्मा – कनाडा के सरे में बीते साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में कनाडा ने भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति की है। इस मुद्दे को लेकर दोनों देश आमने-सामने हैं। ये स्थिति हालिया समय में और ज्यादा बिगड़ गई, जब कनाडा सरकार ने संजय वर्मा और दूसरे राजनयिकों का नाम इसमें उछाला।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा भारत के वरिष्ठ डिप्लोमैट हैं। कनाडा से लौटने से पहले वर्मा ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से उनका नाम जोड़ना अजीब है। इसका कोई तुक नहीं है, ये सभी आरोप घरेलू राजनीति के लिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा के पास सबूत है, तो सामने रखना चाहिए। कनाडा सरकार जो कर रही है, वह सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए है।
Home / News / कनाडा की खुफिया एजेंसियों के खालिस्तानी आतंकियों से संबंध… भारत वापसी से पहले संजय वर्मा ने खोल दी ट्रूडो की पोल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website