Friday , November 22 2024 1:20 AM
Home / Lifestyle / फेशियल के कुछ दिन बाद ही चेहरे पर दिखने लगे हैं बाल, आंचल जैन का नुस्खा कम कर देगा हेयर ग्रोथ

फेशियल के कुछ दिन बाद ही चेहरे पर दिखने लगे हैं बाल, आंचल जैन का नुस्खा कम कर देगा हेयर ग्रोथ


अगर आप अपने चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से परेशान हैं और उन्हें बगैर पार्लर जाए साफ करना चाहते हैं, जो हमारे बताए इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें। ये डेड स्किन को भी साफ करेगा और चेहरे पर निखार भी लाएगा। तो फिर आइए जानते हैं इस नुस्खे को बनाने का तरीका।
हाथ-पैरों के साथ-साथ कुछ लोगों के फेशियल हेयर की ग्रोथ भी बहुत ही ज्यादा होती है, जिनकी वजह से हमारा फेस का लुक थोड़ा खराब सा दिखने लगता है। ऐसे में कोई भी बार-बार पार्लर जाकर फेल वैक्स या फिर घर में हर दिन शेव नहीं कर सकता है। हम जानते हैं आपके लिए भी ये करना समय की बर्बादी जैसा होगा।
इसलिए आज हम आपको वीडियो कंटेंट क्रिएटर आंचल जैन का बताया एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जो फेशियल हेयर को हटाने में मदद करेगा और चेहरे पर चमकदार निखार लाएगा। अगर आपको ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या है तो ये नुस्खा उसके लिए भी फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
चेहरे पर फेशियल हेयर क्यों आते हैं – चेहरे पर अनचाहे बाल आना कई कारण से हो सकते हैं, जोकि महिलाओं और पुरुषों दोनों में अलग-अलग हो सकते हैं। औरतों के चेहरे पर बाल आने के कारण में से एक एंड्रोजन नामक मेल हार्मोन का लेवल बढ़ना है, जो चेहरे पर बाल बढ़ सकते हैं, जिसे पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) कहा जाता है।
अगर आपको ऐसा लगता है कि चेहरे पर अचानक बहुत अधिक बाल बढ़ने लगे हैं या फिर आपको कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या हो, तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें। लेकिन अगर आपकी हेल्थ ठीक है और चेहरे से मान्य बालों को साफ करना चाहती हैं तो हमारा बताया ये उपाय अपना सकती हैं।
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क के लिए क्या चाहिए – आटा- 2 चम्मच
कॉफी-1 चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार
पील ऑफ मास्क- 1 चम्मच
चेहरे बाल हटाने का नुस्खा – आपको सबसे पहले एक कटोरी लेनी है और उसमें आटा, कॉफी, पानी और पील ऑफ मास्क को बताई गई मात्रा के अनुसार डालकर मिक्स कर लेनी है।
इसके बाद 10 मिनट तक फेस मास्क को चेहरे पर लगा रहने दें।
जब ये सूख जाए तो पहले फेस वॉश करने की जगह हाथों से रब करके फेस मास्क को हटाएं।
उसे बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। देखिए कैसे चेहरे से छोटे-छोटे बाल साफ हो गए हैं और बाकी गंदगी भी साफ हो गई है।
चेहरे पर शेव करने से होने वाले नुकसान – शेव करने का फैसला लेने से पहले आपको अपनी त्वचा के प्रकार और अपनी जरूरतों को ध्यान में रखना चाहिए। जरूरी नहीं है कि अगर आपकी बहन या दोस्त को फेस रेजर सूट कर रहा है तो आपको भी करेगा।
साथ ही इससे चेहरे पर कट लगने और नुकसान होने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए कोशिश करें कि अगर आपको शेव करना नहीं आता है या फिर आबिगनर हैं तो अकेले न करें।