आज हम आपको इस लेख में मलाइका अरोड़ा की जवां और खूबसूरत स्किन को वो राज बताने वाले हैं, जिसे उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया है। तो अगर आप भी बूढ़ापे को मात देने वाली बाला की तरह हमेशा यंग दिखना चाहती हैं तो इन दो नुस्खों को जरूर ट्राई करें।
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन हसीनाएं में से एक हैं जिनकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ खूबसूरत भी बढ़ती जा रही है। इन्हें देखकर कोई नहीं कहेगा कि ये बाला आज यानी कि 23 अक्टूबर 2024 को 51 साल की हो गई हैं। जवां, ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन को देखकर आपके मन में भी ये आता होगा न कि मलाइका ऐसा क्या लगाती हैं कि उनकी त्वचा पर झुर्रियों कम ग्लो ज्यादा दिखता है।
बस इसी बात का सवाल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। जी हां, आज हम आपको इस लेख में दो ऐसे नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें मलाइका ने खुद सबके साथ शेयर किया है। आइए जानते हैं फेस पैक और ड्रिंक बानने का तरीका (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @malaikaaroraofficial)
पहले नुस्खे में बताया फेस पैक – इसमें कोई दो राय नहीं है कि मलाइका की स्किन इतनी ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग है कि हर लड़की ऐसी त्वचा की चाहत रखती है। तो क्यों न आप भी इस हसीना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फेस पैक का इस्तेमाल करें, जो उन्होंने शेयर किया है। आपको बस इन चीजों की जरूरत है।
दालचीनी पाउडर- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
नींबू- आधा
ऐसे तैयार करें फेस पैक – सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें दालचीनी पाउडर, शहद और नींबू का रस डाल दें।
इन्हें अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक लगाकर रखें।
सूखने के बाद पानी से चेहरा धो लें और फिर देखें कैसे आपके चेहरे पर चमक आती है।
मलाइका अरोड़ा ने शेयर की ब्यूटी रेमेडी – दूसरे नुस्खे में बताई ग्लोइंग स्किन ड्रिंक
दूसरे नुस्खे में बताई ग्लोइंग स्किन ड्रिंक
सिर्फ फेस पैक लगाने से चेहरे पर ग्लो नहीं आता है, इसलिए मलाइका एक खास ड्रिंक पीती हैं जिसे बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है-
आंवला- 2 (कटो हुए)
हल्दी- 1/2 छोटा चम्मच
अदरक- 2 टुकड़े
काली मिर्च- 4-5
पानी- 1 गिलास
एप्पल साइडर विनेगर- 1 चम्मच
मलाइका की ग्लोइंग स्किन का राज – ऐसे तैयार करें मलाइका की ग्लोइंग स्किन ड्रिंक
ऐसे तैयार करें मलाइका की ग्लोइंग स्किन ड्रिंक
ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई 6 सामग्रियों को मिक्सी में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें।
लीजिए मिनटों में तैयार है चेहरे पर निखार लाने वाले मलाइका अरोड़ा का नुस्खा।
आप इस जूस को रोज सुबह पी सकते हैं और अपने स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं।