Sunday , April 20 2025 5:04 PM
Home / Sports / रिटायरमेंट के बाद डेविड वॉर्नर को मिली बड़ी राहत, हट गया जीवनभर का लगा हुआ बैन

रिटायरमेंट के बाद डेविड वॉर्नर को मिली बड़ी राहत, हट गया जीवनभर का लगा हुआ बैन


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रिटायरमेंट के बाद बड़ी राहत मिली है। डेविड वॉर्नर पर लगा हुआ कप्तानी का लाइफटाइम बैन को हटा लिया गया है। वॉर्नर पर साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टेम्परिंग मामले में कप्तानी पर बैन लगी थी। ऐसे में अब वह कप्तानी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रिटायरमेंट के बाद एक बड़ी राहत मिली है। इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वॉर्नर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला लिया है कि अब उन पर कप्तानी को लेकर लाइफ टाइम बैन नहीं रहेगा। ऐसे में डेविड वॉर्नर को काफी राहत मिली है। इस बैन के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी स्तर की टीम के लिए कप्तानी नहीं कर सकते थे।
बता दें कि डेविड वॉर्नर साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर सैंड पेपर कांड में फंसे थे। इसके बाद ना सिर्फ वॉर्नर को क्रिकेट खेलने से बैन किया गया था, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें किसी भी टीम के लिए कप्तानी करने पर लाइफ टाइम का बैन भी लगाया था। सैंड पेपर कांड के दौरान वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप कप्तान थे।
बिग बैश लीग में कप्तानी कर सकते हैं वॉर्नर – क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से राहत मिलने के बाद अब डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए कप्तानी कर सकते हैं। डेविड वॉर्नर पर से बैन हटाने के साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा कि कंडक्ट कमीशन के सदस्यों सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वॉर्नर कोड ऑफ कंडक्ट 2022 में बदलाव के बाद बैन हटाने के लिए वॉर्नर आवश्यक मानदंडों को पूरा करते हैं। पैनल ने अपने फैसले के पीछे डेविड वॉर्नर द्वारा गलती स्वीकार किए जाने और फिर उनके आचरण में आए बदलाव को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है।