
बीजिंग: चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि पाकिस्तानी क्षेत्र पर नियंत्रण की भारतीय सेना की ‘कोल्ड स्टार्ट’ की नीति भयभीत करने वाली है, लेकिन इससे परमाणु-संपन्न पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ‘एकतरफा’ जीत सुनिश्चित नहीं होगी।
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ में प्रकाशित एक आलेख में कहा गया है, ‘भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु-संपन्न देश हैं। कोल्ड स्टार्ट की रणनीति भयभीत करने वाली प्रतीत होती है और दोनों देशों की सैन्य क्षमता में अंतर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से एकतरफा जीत हासिल कर सकता है।’
आलेख में कहा गया है, ‘सच्चाई यह है कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा में उल्लेखनीय तौर पर मजबूत है और उसके परमाणु हथियारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’ समाचार पत्र में कहा गया है कि दक्षिण एशिया को लेकर अमरीका की भविष्य की विदेश नीति में अनिश्चितता के मद्देनजर पहले से रूकी हुई भारत-पाकिस्तान की शांति प्रकिया अब नाजुक स्थिति में पहुंच गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website