Thursday , November 21 2024 8:54 PM
Home / Business & Tech / Youtube से कमाई के नाम पर 56 लाख का फ्रॉड, आप भी न करें ये गलती

Youtube से कमाई के नाम पर 56 लाख का फ्रॉड, आप भी न करें ये गलती


स्कैमर ऑनलाइन फ्रॉड के लिए नए-नए तरीके ढूढ़ते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलुरु में देखने को मिला है, जहां एक किताबों की दुकान के मालिक ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए हैं। ऑनलाइन के तरीके में YouTube की मदद ली गई है। इसमें यूजर्स ने 56.7 लाख रुपये गंवा दिये है।
YouTube और Whatsapp की मदद से फ्रॉड के नए तरह के मामले की पहचान हुई है। YouTube वीडियो को लाइक करने के बदले में ज्यादा रिटर्न देने वाले पार्ट-टाइम काम को पेशकश की गई थी। आसानी से पैसे कमाने की उम्मीद से किताब के दुकानदार ने स्कैमर्स की बात मान ली और स्कैमर के दिए गए निर्देशों का पालन किया। इनमें YouTube चैनल को सब्सक्राइब करना और प्रमाण के तौर पर स्क्रीनशॉट भेजना शामिल था।
ऐसे घोटाले को दिया गया अंजाम – शुरुआत में, पीड़ित को YouTube पर साधारण कार्य पूरा करने के लिए 123 रुपये और 492 रुपये के छोटे भुगतान मिले। इन तत्काल रिटर्न से प्रोत्साहित होकर, पीड़ित को फिर एक ज्यादा बड़े फ्रॉड में फंसाया गया। उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे ज्यादा कमीशन के बदले में पैसे जमा करने का निर्देश दिया गया था। पीड़ित, योजना की वैधता में विश्वास करते हुए स्कैमर्स की सारी बातें मान ली और फ्रॉड का शिकार हो गए। यूजर्स ने ज्यादा रिटर्न के बदले में 56.7 लाख रुपये का निवेश किया। इसके लिए पीड़ित ने कई लोगों से उधार लिया था। हालांकि रिटर्न के नाम पर शुरुआत फायदा के बाद उससे संपर्क बंद कर दिया गया। इसके बाद स्कैमर्स को फ्रॉड का संदेह हुआ है।
क्या है Digital Arrest? कैसे करें बचाव? जानिए इस वीडियो में
कैसे करें सुरक्षित लेनदेन – यूट्यूब पर फ्रॉड को रोकने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए।
ऑफर और डिस्काउंट की गहराई से जांच करें। ऐसे ऑफर्स से सावधान रहें, जो जल्दी और आसानी से पैसा कमाने का वादा करते हैं। खासकर वीडियो लाइक करने जैसे आसान काम फ्रॉड का वजह बन सकते हैं।
अनजान व्यक्तियों और समूह से आने वाले संदेश से सावधान रहें। खासकर उन मैसेज पर जो आपसे बिना मांगे संपर्क करते हैं।
किसी भी ऑनलाइन अवसर से जुड़ने से पहले कंपनी या व्यक्ति के बारे में रिसर्च करें।
अगर आपको किसी ऑफर के बारे में संदेह है, तो दोस्तों, परिवार या साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों से सलाह लें।
कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक विवरण, पासवर्ड या OTP किसी के साथ ऑनलाइन साझा न करें। खासकर अगर आप उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं।
ऐसे ईमेल, संदेश या लिंक से सावधान रहें जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं।