Thursday , January 15 2026 7:29 PM
Home / News / इजरायल के सामने पस्त हिजबुल्लाह, जान बचाकर भाग रहे लड़ाके

इजरायल के सामने पस्त हिजबुल्लाह, जान बचाकर भाग रहे लड़ाके


इजरायल ने पिछले महीने ही लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जोरदार ऑपरेशन शुरू किया था। पहले हवाई हमले और फिर जमीनी अटैक शुरू करने के बाद से इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर्स का लगभग सफाया कर दिया है। इजरायली अभियान के बाद ये पहली बार है, जब हिजबुल्लाह में दरार पड़नी शुरू हो गई है।