Thursday , November 7 2024 3:36 PM
Home / News / इजरायल पर दोबारा हमला किया तो… अमेरिका ने ईरान को दी खुली धमकी, खामेनेई को बता दिया क्या होगा अंजाम

इजरायल पर दोबारा हमला किया तो… अमेरिका ने ईरान को दी खुली धमकी, खामेनेई को बता दिया क्या होगा अंजाम


अमेरिका ने ईरान को इजरायल पर एक और हमला न करने की चेतावनी दी है। बाइडन प्रशासन ने ईरान को धमकी देते हुए इस बात जोर दिया कि अगर फिर से उकसाया गया तो वह इजरायल की प्रतिक्रिया को रोक नहीं सकता है। ये चेतावनी ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले के बाद आई है, जिसमें उसने तेहरान के सैन्य ठिकानों और मिसाइल सुविधाओं पर हमला किया था। शनिवार को ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ फिर से हमले की धमकी दी थी। ईरानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की बात कही है।
स्विस राजनयिक चैनल के जरिए भेजा संदेश – एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने वाल्ला न्यूज को बताया कि वॉशिंगटन ने तेहरान को बता दिया है कि अगर उसने हमला किया तो अमेरिका इजरायल की प्रतिक्रिया को रोक नहीं पाएगा। कोई भी प्रतिक्रिया पहले की तरह सीमित और सटीक रहेगी। एक पूर्व इजरायली अधिकारी के अनुसार, यह संदेश स्विस राजनयिक चैनल के माध्यम से भेजा गया था। वॉइट हाउस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
अमेरिकी बेड़ा इजरायल की मदद को तैयार – वॉइट हाउस के प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को दोहराया कि ईरान को किसी भी प्रतिक्रिया से बचना चाहिए, जो इजरायल के लिए अमेरिकी समर्थन को दोहराता है। वहीं, पेंटागन के प्रवक्ता जनरल पैट राइडर ने अतिरिक्त सैन्य उपायों की घोषणा की, जिसमें मिसाइल रक्षा के लिए विध्वंसक जहाज, एक लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन, ईंधन भरने वाले विमान और क्षेत्र में लंबी दूरी के बी-52 बमवर्षक तैनात करना शामिल हैं।
राइडर ने जोर देकर कहा कि अमेरिका रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने साफ कर दिया है कि ईरान या उसके प्रॉक्सी के हमला करने की स्थिति में अमेरिका अपनी सेना और हितों की रक्षा के लिए निर्णायक रूप से काम करेगा। 26 अक्तूबर की सुबह इजरायल ने ईरान के बैलिस्टिक हमले के जवाब में ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले में 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें खतरनाक एफ-35 अदिर भी शामिल था। इजरायली हमले में ईरान में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी।
ईरान ने फिर दी हमले की धमकी – एक दिन पहले शनिवार को ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल के खिलाफ फिर से हमले की धमकी दी है। खामेनेई ने कहा कि ईरान और उसके सहयोगियों पर हमला करने वालों को बेहद कड़ा जवाब दिया जाएगा। खामनेई ने इजरायल के साथ अमेरिका का भी नाम लिया था। उन्होंने कहा, ‘दुश्मन चाहे इजरायल हो या फिर अमेरिका, जो भी ईरान और प्रतिरोध की धुरी को चोट पहुंचा रहा है, उसे निश्चित रूप से करारा जवाब मिलेगा।’