
लॉस एंजलिस: हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा सुर्खियों में रहना पसंद करती है। हाल ही में हुए अमेरिका चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में वोट देने की अपील की थी, लेकिन ट्रंप चुनाव जीतने में कामयब रहे। इस चुनाव में गागा ने ट्रंप के विरोध में अपनी मुहिम को पूरे अमेरिका में फैलाया। एक म्यूजिक इवेंट में गागा ने अपने गीतों के जरिए ट्रंप पर निशाना साधा।
अपने सुपर बाउल परफॉर्मेंस में गागा के अवतार ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस मौके पर गागा ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। गागा ने यहां जोरदार एंट्री की और जहां यह कन्सर्ट हो रहा था वहां की छत से छलांग लगा दी।
गागा की इस एंट्री ने वहां मौजूद लोगों के रोमांच को सांतवे आसमाना पर पहुंचा दिया। सुपर बाउल परफॉरमेंस के लिए खास तैयारी की गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website