पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों और सेना के बीच लड़ाई देखने को मिली है। ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकियों को मार गिराया। वहीं 8 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना के लिए यह एक बड़ा झटका है। ऑपरेशन में दो महत्वपूर्ण आतंकी मारे गए।
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका लगा है। एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान खूनी संघर्ष में कम से कम नौ आतंकी और आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए। न्यूज आउटलेट खोरासान डायरी के सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन खैबर जिले की तिराह मैदान घाटी में एक हाई वैल्यू टार्गेट के खिलाफ चलाया गया था। खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन में लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी संगठन के दो महत्वपूर्ण कमांडर मारे गए।
ऑपरेशन में छह आतंकी और सात पाकिस्तानी सेना के सैनिक भी घायल हुए हैं। कई घंटों तक चले ऑपरेशन के दौरान जिले के तीन पॉइंट पर सैनिक लगे रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। हालांकि वॉइस ऑफ अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब सैनिक एक ऑपरेशन से बेस की ओर लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
आतंकियों ने किया अपहरण – इस घटना से अलग सोमवार की शाम आतंकियों ने बन्नू जिले की एक पोस्ट पर हमला किया। रिपोर्ट के मुताबिक सात पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावरों का पता लगाने और अपहृत कर्मियों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खैबर और बन्नू सहित पाकिस्तानी सीमावर्ती प्रांत के जिलों में आए दिन सेना पर हमला देखा जा रहा है। यह हमले ज्यादातर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) करता है।
पहले भी हुए थे हमले – इससे पहले शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना का एक कमांडो और छह आतंकवादी मारे गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले की तिराह घाटी के लूर मौदान इलाके में हुई। इस घटना में पाकिस्तानी सेना का एक कमांडो मारा गया और एक अन्य घायल हो गया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम छह आतंकवादियों को मार गिराया।
Home / News / पाकिस्तानी सेना को आतंकी ऑपरेशन में लगा बड़ा झटका, खैबर पख्तूनख्वा में 8 सैनिक मारे गए, 9 आतंकियों को किया ढेर