बांग्लादेश में चटगांव इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। महंत चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। इस्कॉान मंदिर ने महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित हिंसा के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष महंत चिन्मय कृष्ण दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी ढाका अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की खुफिया पुलिस ने की है। चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की पुष्टि इस्कॉन ने खुद की है। चिन्मय प्रभु शेख हसीना सरकार की पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मुखर होकर से आवाज उठा रहे थे।
हिंदुओं की आवाज बने हुए थे चिन्मय प्रभु – चिन्मय प्रभु ने शुक्रवार को ही रंगपुर में एक विशाल विरोध रैली को संबोधित किया था। इस रैली में हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक हिंदू शामिल हुए थे। चिन्मय प्रभु ने इस रैली में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हिंदुओं की रक्षा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिंदुओं के खिलाफ संगठित अपराध किए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना हिंदुओं की रक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही हैं।
मंदिरों की सुरक्षा के लिए कर रहे थे काम – चिन्मय प्रभु बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों के लेकर भी मुखर थे। उन्होंने कई बार कहा था कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए कुछ किया जाना चाहिए। मीडिया से बातचीत में भी चिन्मय प्रभु ने दावा किया था कि हिंदू समुदाय ने चटगांव में बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटालियन से मदद का अनुरोध किया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया।
Home / News / बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठा रहे थे आवाज