Monday , December 22 2025 6:18 AM
Home / News / इजरायल-लेबनान में युद्ध विराम समझौता जल्द, अमेरिकी दबाव में नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

इजरायल-लेबनान में युद्ध विराम समझौता जल्द, अमेरिकी दबाव में नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट की बैठक


इजरायल और लेबनान में जल्द संघर्षविराम हो सकता है। दोनों ही पक्ष अमेरिकी मध्यस्थता में संघर्ष विराम के मसौदे पर तैयार हो गए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मसौदे को मंजूरी देने के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। इस संघर्षविराम की निगरानी पश्चिमी देश करेंगे।
सोमवार को एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने कहा कि इजरायली कैबिनेट हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी देने के लिए मंगलवार को बैठक करेगी। वहीं, एक लेबनानी अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन ने बेरूत को बताया है कि समझौते की घोषणा “कुछ ही घंटों में” की जा सकती है। इससे पहले इजरायली अधिकारियों ने बताया था कि दोनों पक्ष युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौते के करीब पहुंच रहे हैं। दो वरिष्ठ लेबनानी अधिकारियों ने लेबनान पर इजरायली हमलों के बावजूद युद्धविराम को लेकर आशा व्यक्त की।
इजरायल और लेबनान युद्ध विराम मसौदे पर सहमत – अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सियोस ने एक अनाम वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल और लेबनान ने समझौते की शर्तों पर सहमति व्यक्त की है। एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की बैठक का उद्देश्य इसे मंजूरी देना था। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि इजरायल किसी भी समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान पर हमला करने की क्षमता बनाए रखेगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक्सियोस की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अमेरिका ने संघर्ष विराम पर दिया जोर – अमेरिका ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच एक साल से अधिक समय से चल रही शत्रुता को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर जोर दिया है, जो गाजा में फिलिस्तीनी इस्लामवादी समूह हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के समानांतर शुरू हुआ था। हालांकि, पिछले दो महीनों में यह काफी बढ़ गया, जिससे व्यापक मध्य पूर्व युद्ध की आशंका बढ़ गई। बेरूत में, लेबनानी संसद के उपाध्यक्ष इलियास बौ साब ने बताया कि इजरायल के साथ अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्ध विराम के कार्यान्वयन की शुरुआत करने में “कोई गंभीर बाधा नहीं” है।