
अमेरिका ने शनिवार को यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी पर बड़ा हमला किया। इस हमले से कुछ घंटे पहले हूती विद्रोहियों ने एक मिसाइल के जरिए इजरायल के वाणिज्यिक केंद्र तेल अवीव पर अटैक किया था, जिसमें 16 लोग घायल हो गए थे। दो दिनों में यह हूती विद्रोहियों की ओर से दूसरी बार हुआ है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्होंने हमलों में विद्रोहियों के मिसाइल भंडारण केंद्र और ‘कमांड और कंट्रोल फैसिलिटी’ को निशाना बनाया।
इसके अलावा अमेरिकी सेनाओं ने लाल सागर के ऊपर कई हूती ड्रोन और एक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल को मार गिराया। इससे पहले हूती विद्रोहियों के अल-मसीरा टीवी चैनल ने बताया कि सना के अतान जिले में हमला किया गया और इसके लिए पश्चिमी सेनाओं को दोषी ठहराया गया। अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाएं इस साल कई बार यमन में हूती विद्रोहियों पर हमला कर चुकी हैं, खासकर जब हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हमला करना शुरू किया, जो वैश्विक व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है।
इजरायल पर हूतियों ने किया हमला – हूती विद्रोहियों ने शनिवार को इजरायल पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने ‘इजरायली दुश्मन’ के एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने कहा कि मिसाइल को तबाह करने का प्रयास असफल रहा, जिससे निवासियों को अपने घर खाली करने पड़े। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल पर हूती कई मिसाइलें दाग चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया है।
हूती हमले में 16 लोग घायल – इजरायली सेना ने बताया कि शनिवार तड़के चार बजे रॉकेट के गिरने से कुछ देर पहले हवाई हमले के सायरन बजे और लोग आश्रय गृहों की ओर भागे, जिसके बाद 16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हूती विद्रोहियों ने ‘टेलीग्राम’ पर एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इजराइली सेना ने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के दौरान 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। हूतियों ने लाल सागर व अदन की खाड़ी में जहाजों पर भी हमला किया और उनका कहना है कि वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गाजा में युद्ध विराम नहीं हो जाता।
Home / News / इजरायल पर मिसाइल हमले से भड़का अमेरिका, यूएस आर्मी ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ किया बड़ा अटैक
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website