Tuesday , October 14 2025 1:35 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बेबी जॉन’ के 4 सीन्स पर चली CBFC की कैंची, बदले लाल बहादुर शास्त्री और फुले वाले डायलॉग, अब इतने घंटे की फिल्म

‘बेबी जॉन’ के 4 सीन्स पर चली CBFC की कैंची, बदले लाल बहादुर शास्त्री और फुले वाले डायलॉग, अब इतने घंटे की फिल्म


वरुण धवन की 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर अभी से ही एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस बीच सीबीएफसी न फिल्म पर कैंची चला दी है और इसका रनटाइम भी कम हो गया है। आइए बताते हैं किन सीन्स को कट और किनमें बदलाव किए गए हैं।
इस साल 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली बॉलीवुड रिलीज ‘बेबी जॉन’ अपने स्टार्स और फिल्ममेकर एटली के कारण चर्चे में बनी हुई है। इसकी रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच, फिल्म के कछ हिस्सों पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है। सीबीएफसी ने ‘बेबी जॉन’ को यू/ए प्रमाणपत्र दिया लेकिन संशोधन भी करवाए। पहले कहा गया था कि बेबी जॉन टाइटल का किसी राजनीतिक व्यक्ति या संस्था से कोई संबंध नहीं है। यह बताने के लिए भी एक वॉयसओवर और टेक्स्ट जोड़ा गया कि बाल कलाकारों की परफॉर्मेंस मौजूदा दिशानिर्देशों का पालन करता है।
लेकिन बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जताई। महात्मा ज्योतिबा फुले के संदर्भ में ‘फुले’ शब्द को म्यूट कर दिया गया, जबकि लाल बहादुर शास्त्री के उल्लेख को दूसरे शब्द से बदल दिया गया है।
इन सीन्स पर चली CBFC की कैंची – इसके अलावा, सीबीएफसी ने चार सीन्स की एडिटिंग को लेकर सुझाव दिया। एक कैरेक्टर को ‘कलश’ को लात मारने वाले सीन को बदल दिया गया, आग लगाने के सीन को 50% कम कर दिया गया, एक कैरेक्टर के चेहरे पर सिगरेट से जलाए जाने के शॉट को बदला गया और एक क्लोज़-अप- एक बंदूक की गोली पर दोबारा काम किया गया।
सेंसर बोर्ड ने दिए ये सुझाव – इसके अलावा, फिल्ममेकर्स को एडब्ल्यूबीआई (भारतीय पशु कल्याण बोर्ड) प्रमाण पत्र जमा करना था और तथ्यों के साथ फिल्म में बताए गए बलात्कार पर डेटा को भी देना था। इन बदलावों को लागू करने के साथ, बेबी जॉन को 16 दिसंबर को सीबीएफसी द्वारा मंजूरी दे दी गई। अब फिल्म का लास्ट रनटाइम 164.01 मिनट है, जिसके बाद ये 2 घंटे, 44 मिनट और 1 सेकंड की हो गई है।
‘बेबी जॉन’ क्रिसमस रिलीज – वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी से सजी ‘बेबी जॉन’ इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही साल का धमाकेदार अंत करने का वादा करती है। कैलीज़ के डायरेक्शन में बनी ‘बेबी जॉन’ के मेकर्स इसके एड्रेनालाईन-पंपिंग सीन्स को कोरियोग्राफ करने के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय एक्शन डायरेक्टर्स की एक टीम लेकर आए। आठ एक्शन डायरेक्टर्स अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, ⁠अनबरीव, ⁠यानिक बेन, ⁠सुनील रोड्रिग्स, ⁠ कालोयान वोडेनिचेरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन अक्टूबर ने आठ बड़े एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है।